Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में आप सफर कर रहे हो और अचानक ‘भूल भुलैया’ में ‘मंजुलिका’ का किरदार निभाने वाली लड़की के गेटअप में कोई आ जाये तो आप क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब आप ढूंढ़ते रहिये लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के मेट्रो में। ‘मंजुलिका’ के गेटअप में एक लड़की दिल्ली मेट्रो में रील बनवाते हुए आजीबो-गरीब हरकतें करने लगी। जिसे देख आसपास के लोग डरने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लड़की का वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ‘मंजुलिका’ के गेटअप में मेट्रो में यात्रा कर रही है। इस बीच वह अगल-बगल के लोगों को डराते हुए उसकी ओर भाग भी रही है। वह मोबाइल चलाते एक लड़के के पास जाती है और उसे धक्का देने लगती है। उसका गेटअप देख लड़का डरकर भाग जाता है। वहीं, वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक छोटा बच्चा डर की वजह से पास बैठी एक महिला से चिपकता जा रहा है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@SudhirMisraNBT नाम के एक यूजर ने लिखा,”रील बनाने वाले सच में पागल हो गए हैं। दिल्ली मेट्रो में मंजूलिका।” @PrashantSoni नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- इसे कहते हैं ‘आज़ादी का नाजायज़ फायदा’ उठाना। @manojpandey66 नाम के यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया- इन्हे बागेश्वर धाम भेजें। @divyansh31298 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इनके लिए कोई नियम कायदा बनना चाहिए।
@MonikaS89960079 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कहना तो नही चाहिए लेकिन ये ठीक नहीं बच्चे डर गए तो फिर ये सदमा काफी समय तक उनके मन में रहेगा। @iAnkeshdubey नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- गजब लोग घूम रहे हैं सब..क्या मेट्रो यही सब के लिए बनाया गया है और ऐसे लोगों पर करवाई क्यों नहीं होती.. गज़ब बेहुद्दागिरी है भाई.. कोई मिक्की माउस तो कोई मंजुलिका बना फिर रहा रील्स के चक्कर में।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर नोएडा मेट्रो का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का मनी हाइस्ट की कास्ट्यूम में दिखाई दे रहा है। उसके वीडियो को देख लोग नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से कई तरह के सवाल कर रह हैं।