घर पर बच्चों को अकेले छोड़कर जाना कितना नुकसानदायक हो सकता है ये आपको इस स्टोरी के जरिए पता चल जाएगा। अगर बच्चा शैतान हो तो नुकसान होना पक्का है, लेकिन बच्चा शैतान नहीं भी हो तो उसकी नासमझी भी नुकसान करा सकती है। कुछ इसी तरह का खामियाजा चीन के शानदोंग प्रांत के किंगदाओ (Qingdao) शहर में रहने वाले एक पिता को भुगतना पड़ा जब वह अपनी 5 साल की बच्ची को घर पर अकेले छोड़कर चला गया। पिता जब वापस घर लौटा तो उसका लाखों का नुकसान हो चुका था और उसके पास अपना सिर पीटने के अलावा कुछ नहीं था।

बच्ची ने 50 हजार युआन के नोटों पर चला दी कैंची

दरअसल, जिस पिता ने बच्ची को घर पर अकेला छोड़ा उसने घर में रखे 100 युआन के 500 नोटों को कैंची से काट दिया। इस हिसाब से इस बच्ची ने 50 हजार युआन (करीब 6.4 लाख रुपए) की राशि को कैंची से काट दिया। हालांकि इसमें बच्ची की गलती नहीं मान सकते क्योंकि उस बच्ची को यह नोट सिर्फ कागज के टुकड़े नजर आए। उसने घर में रखी कैंची उठाई और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट की तरह नोटों पर चला दी। बच्ची ने नोटों में से चीन के संस्थापक माओ जेदोंग की तस्वीर काटनी शुरू कर दी और कुछ ही घंटों में पूरे 50,000 युआन (लगभग 6.3 लाख रुपये) के नोट टुकड़ों में बदल दिए।

सही जुगाड़ है… मार्केट में घूम-घूम कर कॉफी बेचते शख्स का Video Viral, यूजर्स बोले – यह तो चलता-फिरता कैफे है

पिता ने की थी नोटों को जोड़ने की कोशिश

कुछ घंटों के बाद जब पिता वापस घर लौटा तो घर के अंदर की तस्वीर देखकर उसके होश उड़ गए। उस पिता ने बच्ची को नोटों की कटिंग करते देखा तो उसके तो पैरो तले जमीन खिसक गई। उस पिता ने हर जगह कटे-फटे नोटों को फिर से जोड़ने की कोशिश की ताकि बैंक उन्हें बदल सके, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। चीन में एक नियम है कि अगर नोट के टुकड़े सही-सलामत हों तो बैंक खराब कैश को बदल सकता है, लेकिन यहां नोटों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी।

इस मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों को काफी हैरान कर दिया है और अब लोगों में यह डर है कि कहीं यह घटना उनके साथ न हो जाए क्योंकि हम भारतीय अक्सर बच्चों को घरों में अकेला छोड़ देते हैं। वायरल पोस्ट पर लोगों ने उस पिता को गलत ठहराया है जो बच्ची को घर पर अकेला छोड़कर गया। हालांकि कुछ यूजर्स इस स्टोरी को झूठा भी बता रहे हैं।