मेडिकल की पढ़ाई इस दुनिया की सबसे कठिन पढ़ाई में से एक मानी जाती है। 12वीं के बाद जो बच्चे डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं उन्हें फैमिली के सपोर्ट की कितनी जरूरत होती है आप यह वीडियो देखने के बाद समझ जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की रात में 2 बजे अपने पिता से बात कर रही है और उसके पिता उस लड़की को करियर के प्रेशर से राहत देने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में लड़की को उसके पिता करियर के लिहाज से मोटिवेट कर रहे हैं। पिता की बातें सुनकर बेटी की आंखें भर आती हैं। लोगों को भी यह वीडियो भावुक कर रहा है।
रात को 2 बजे बेटी को मोटिवेट करते पिता
वायरल क्लिप में लड़की देर रात अपने पिता से फोन पर बात करते हुए रोती हुई दिख रही है। वीडियो पर टेक्स्ट ओवरले में लिखा है, “जब मैं सुबह 2 बजे अपने पापा को फोन करती हूं, तो वे हमेशा मुझे मोटिवेट करने और सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते हैं।” कॉल पर उसके पिता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सिर्फ पढ़ाई के नतीजों से अपना काबिलियत को नहीं आंकना है।
फोन पर पिता ने बेटी से क्या कहा?
वीडियो में पिता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बेटा ऐसा नहीं है कि डॉक्टर बनेंगे, तो ही सब कुछ होगा, नहीं तो कुछ नहीं होगा। दुनिया में बहुत अच्छी अच्छी नौकरियां हैं। ऐसा नहीं है कि तेरी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है तू प्रेशर में बिल्कुल भी मत आना। उन्होंने उससे यह भी कहा कि उसकी वैल्यू किसी एक करियर पाथ पर सक्सेस से जुड़ी नहीं है और उसे भरोसा दिलाया कि उसे फाइनेंस या फैमिली एक्सपेक्टेशन की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
पिता ने बेटी से आगे कहा कि जब लगे कि पढ़ाई से बोर हो रही है तो पढ़ना-लिखना बंद कर देना, लेकिन प्रेशर नहीं लेना। तू इंटेलिजेंट है। बहुत नौकरियां हैं और अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं। ऐसा नहीं है कि घर में कोई कमाने वाला नहीं है। कोई पैसे की दिक्कत नहीं है। मैं खूब कमा लूंगा, तू चिंता मत कर।
‘तू चिंता मत कर मैं खूब कमा लूंगा’
पिता ने बेटी से आगे कहा कि जब लगे कि पढ़ाई से बोर हो रही है तो पढ़ना-लिखना बंद कर देना, लेकिन प्रेशर नहीं लेना। तू इंटेलिजेंट है। बहुत नौकरियां हैं और अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं। ऐसा नहीं है कि घर में कोई कमाने वाला नहीं है। कोई पैसे की दिक्कत नहीं है। मैं खूब कमा लूंगा, तू चिंता मत कर।
इस वीडियो को ट्विटर पर @Rohitraj8480Raj नाम के यूजर ने पोस्ट किया। वीडियो को 50 हजार के करीब लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोगों की भावुक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
एक यूजर ने लिखा है कि सचमुच पिता का प्यार और समर्थन जीवन की सबसे बड़ी ताक़त है। जब पिता अपने बच्चों का हौसला बढ़ाते हैं, तो बच्चे हर कठिनाई का सामना कर सकते हैं। पिता का साथ सिर्फ़ सुरक्षा नहीं देता बल्कि आत्मविश्वास और साहस भी बढ़ाता है। हर किसी के जीवन में ऐसा सहारा होना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि यही वह संबंध है जो हमें गिरकर भी फिर उठना सिखाता है।
एक और यूजर ने लिखा है कि दुनिया में कोई साथ दे या ना दे एक पिता का साथ मिल जाना सबकुछ ठीक कर देता है।
