उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंडर ब्रिज में पानी भर गया है जिसके कारण वह अंडर ब्रिज तालाब में तब्दील हो गई है। उसी पानी के बीच में एक कार चालक फंस गया है। जिसके बाद वह अपने कार की छत पर बैठकर फोन से बात करता नजर आ रहा है।

बारिश का मौसम होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। कुछ दिन पहले प्रयागराज और वाराणसी से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जिसमें गाड़ियां सड़कों पर बह रही थी। ऐसे में ही अब यूपी के बागपत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें एक SUV कार पानी के बीच में फंस गई है। कार के मालिक ने अपनी जान बचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। वह कार की छत पर चढ़कर बैठ गया और उसके फोन करके लोगों को जानकारी देता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस कार को थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं लोगों का कहना है कि पानी भरने की शिकायत कई बार की गई है लेकिन इस समस्या को सुना नहीं जा रहा है।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। कुछ लोग इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। @PiyushBawari22 ट्विटर अकाउंट से सीएम योगी पर तंज कसते हुए लिखा गया कि बागपत की जनता को ओपन स्विमिंग पुल समर्पित करने के लिए यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद एवं ढेरों शुभकामनाएं। आपके निरंतर प्रयासों से राज्य में चौमुखी विकास ऐसे ही होते रहे यही कामना करता हूं।

एक ट्विटर यूजर हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखते हैं कि एक ही दिन में बंदे ने कार और नाव दोनों का मजा ले लिया। थैंक्यू डेवलपमेंट वाले बाबा जी। @rakesh14sln नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि ऐसे दशा लगभग रेलवे के सभी अंडरपास की है। भारतीय ठेकेदारों को प्रणाम। वहीं कुछ ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अरे विकास तो बहता हुआ दिखाई दे रहा है।