तीन राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती के भतीजे आकाश सुर्ख़ियों में हैं। जानकारी के अनुसार, अब मायावती ने भतीजे आकाश को आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी है। आकाश पिछले काफी वक्त से पार्टी में सक्रिय हैं लेकिन पर्दे के पीछे से ही राजनीति कर रहे थे।
मायावती ने भतीजे आकाश को दी जिम्मेदारी
आकाश अभी तक फ्रंट फुट से राजनीति नहीं करते थे, वह राजनीति की बारीकियों को सीख रहे थे। खबरों की मानें तो मायावती ने तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी आकाश पर सौंप दी है। इस तरह से अब आकाश राजनीति में खुले तौर पर उतर गए हैं और अब संगठन को मजबूत करने के लिए बैठकें भी कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
आकाश को मिली जिम्मेदारी पर सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।@Subhashahir1987 यूजर ने लिखा कि क्या इस पार्टी में कोई और नेता नहीं रह गया था, जिसमें योग्यता थी? केवल मायावती का भतीजा ही था बाकी पार्टी के नेता बेकार हैं क्या? @Hridayananddube यूजर ने लिखा कि मायावती जब तक अपने कर्तव्य का निर्वहन अम्बेडकरवादी बनकर नहीं करेंगी, तब तक उनकी पार्टी की दुर्गति होती रहेगी।
@SSP2805 यूजर ने लिखा कि यदि कांसीराम जी ने भी अपने रिश्तेदारों को तरजीह दी होती तो आज बहनजी को कोई जानता भी नहीं। देश के करोड़ों दलितों में क्या एक भी ऐसा नहीं जो बसपा का भविष्य का नेता बन सके। @Sunilsh32640883 यूजर ने लिखा कि परिवारवाद का एक और उदाहरण, ये तो मोदी जी के टीम में ही है। क्या बीजेपी वाले चुप ही रहेंगे या हल्ला-गुल्ला भी करेंगे।
@mobeenahamadan1 यूजर ने लिखा कि जिम्मेदारी दी गई है कि किस तरीके से बीजेपी को और अधिक से अधिक सीटें मिल सके। @2311abhishek यूजर ने लिखा कि BSP अपने खात्मे की ओर बढ़ रही है। आकाश आनंद को तो अंबेडकरवादियों की भी वोट नहीं मिलेगी। मायावती ने मिशन छोड़ परिवारवाद की ओर कदम बढ़ा दिया है। कांशीराम का सपना टूट गया।
बता दें कि आकाश आनंद बसपा में नंबर दो की हैसियत रखते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही उन्हें नेशनल को-आर्डिनेटर बना दिया गया था। हालांकि अभी तक वह परदे के पीछे से ही राजनीति कर रहे थे लेकिन मध्य प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में वह लोगों के बीच पहुंचे थे, कुछ सभाएं भी की थीं। इसके बाद अब तीन राज्यों में होने जा रहे चुनाव की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है!