महिलाओं की ड्राइविंग पर शक करने वाले लोगों के लिए 72 साल की मणि अम्मा ने एक मिसाल पेश की है। इस उम्र में केरल की मणि अम्मा दुबई की सड़कों पर करीब 10-11 करोड़ की गाड़ी रोल्स-रॉयस घोस्ट दौड़ा रही हैं। मणि अम्मा का एक एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में वह रोल्स-रॉयस घोस्ट गाड़ी चला रही हैं। हैरानी की बात यह है कि वह पारंपरिक साड़ी पहनकर अपनी ड्राइविंग से इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
11 टाइप के लाइसेंस रखती हैं मणि अम्मा
इतना ही नहीं मणि अम्मा दुबई में सिर्फ कार ही नहीं बल्कि ट्रकों से लेकर फोर्कलिफ्ट और क्रेन तक चलाती हैं और इसके लिए उनके पास 11 अलग-अलग प्रकार के लाइसेंस भी हैं। इतना ही नहीं केरल में उनका एक ड्राइविंग स्कूल भी चलता है। सही मायनों में मणि अम्मा उन लोगों के लिए उदाहरण है जो महिलाओं को लेकर यह सोच रखते हैं कि महिलाएं अच्छी गाड़ी नहीं चला पातीं। मणि दादी न सिर्फ अपनी ड्राइविंग की वजह से सुर्खियों में हैं बल्कि वह नए ड्राइवरों को प्रशिक्षण भी देती हैं और अपना व्यापक ज्ञान साझा करती हैं।
सरकारी गाड़ी में बीयर पीने वाले SDO आधिकारी पर एक्शन, बोले- वीडियो बनाने वाले को छोड़ूंगा नहीं
आनंद महिंद्रा ने भी बताया मोटिवेशन
सोशल मीडिया पर दादी के कॉन्फिडेंस और उनके हुनर की लोग जमकर तारीख कर रहे हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी सोशल मीडिया पर उनकी कहानी को शेयर किया है और उन्हें अपना मोटिवेशन बताया है। वायरल वीडियो में मणि अम्मा एक शानदार रोल्स-रॉयस घोस्ट चलाने से पहले अपना इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस दिखाती हैं। इसके बाद दुबई की सड़कों गजब के कॉन्फिडेंस के साथ 10-11 करोड़ की गाड़ी दौड़ाती हैं। इस वीडियो ने खूब वाहवाही बटोरी है।
दादी के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
मणि अम्मा के वायरल वीडियो पर लोगों के गजब रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है कि दादी अब फ्लाइट उड़ाने वाला लाइसेंस और ले लो। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि संभावना है कि यह महिला दुनिया की सबसे ओल्ड लेडी हैं जिनके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस है। वीडियो को मणि अम्मा के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो