मुंबई की भीड़भाड़ और भागदौड़ भरी दुनिया के बीच एक बुजुर्ग का दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। करीब 70 साल का यह बुजुर्ग रोजाना बीस किलोमीटर साइकिल चलाकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने पहुंचता है। खास बात यह है कि इस बुजुर्ग के साथ हमेशा एक कुत्ता रहता है। साइकिल से यात्रा के दौरान यह कुत्ता एक साइकिल में टंगे थैले में बैठ जाता है और बुजुर्ग के साथ घर तक जाता है और फिर वापस नौकरी पर पहुंचता है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग साइकिल से जब सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पूरा कर घर के लिए निकलता है तो वह एक कुत्ते को साइकिल पर टंगे बैग में बैठा देता है। कुत्ता भी आराम से बैठ जाता है और तब तक बैठा रहता है जब तक उसे उतारा नहीं जाता। करीब 20 किमी तक बुजुर्ग मुंबई में तेज रफ़्तार से दौड़ती गाड़ियों के बीच साइकिल से अपने कुत्ते के साथ आते-जाते हैं।

दहिसर से बोरीवली आते हैं ड्यूटी करने

इतना ही नहीं, वीडियो में यह भी बताया गया कि बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड सिर्फ एक कुत्ते से प्यार नहीं करते बल्कि वह आस पास के कई कुत्तों का ख्याल रखते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। वीडियो के अनुसार वह रोजाना दहिसर से बोरीवली साइकिल से आते हैं। उन्हें बैठने के लिए ठीक से जगह तक नहीं मिली है। वह गंदगी के बीच बैठकर अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं, जहां उनके साथ उनके दोस्त यानी कुत्ते होते हैं।

सोशल मीडिया वीडियो शेयर कर बताया गया कि यह वीडियो 2 साल पुराना है। यूजर ने बताया, ‘मैं उन्हें फिर से खोजने की कोशिश कर रहा हूं, मैंने कई लोगों को संदेशा दिया है। आप सभी की दुआओं से उम्मीद है कि वह हमें जल्द ही मिल जायेंगे। धन्यवाद गुप्ता जी. आप जो कर रहे हैं वह सचमुच असाधारण है।’

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने गुप्ता जी की मदद की पेशकश की है। हालांकि वीडियो शेयर करने यूजर ने साफ कर दिया है कि मैं उन्हें फिर से खोजने की कोशिश कर रहा हूं। एक ने लिखा, ‘मैं गुप्ता जी की कुछ मदद करना चाहता हूं, जैसे मच्छरदानी, और कुत्तों के लिए कुछ पेडिग्री!’ एक अन्य ने लिखा, ‘जो लोग स्थान के आसपास हैं, कृपया इन अंकल की मदद करें। यह समाज के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है, आप दोनों पर हमेशा आशीर्वाद बना रहे।’