सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और फिर दोस्ती के प्यार में बदलने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। अब पाकिस्तान से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है। यहां 35 साल के एक शख्स को 70 साल की कनाडाई महिला से प्यार हो गया। दोनों ने शादी कर ली लेकिन अब दोनों को ताने सुनने पड़ रहे हैं।
फेसबुक से हुई दोस्ती और दोनों के बीच हुआ प्यार
35 साल के पाकिस्तानी नईम की फेसबुक के जरिए 70 साल की एक कनाडाई महिला से दोस्ती हुई। काफी दिनों तक दोनों के बातचीत हो रही। नईम के अनुसार, दोनों के बीच कब प्यार हो गया उन्हें पता ही नहीं चला। करीब दस साल पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई थी और साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि लोग अब नईम और उसकी पत्नी को लेकर मजाक बना रहे हैं।
लोगों उड़ाते हैं इस कपल का मजाक
नईम और उसकी पत्नी के बीच दोगुने उम्र के फासले के कारण लोग दोनों का मजाक बना रहे हैं। नईम का कहना है कि लोग उन्हें गोल्ड डिगर कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं। लोगों को लगता है कि मैंने यह शादी प्यार के लिए नहीं बल्कि धन और दौलत या किसी अन्य वजह से की है, लेकिन ऐसा नहीं है। मेरी पत्नी सिर्फ अपनी पेंशन से गुजारा करती है, वह कोई अमीर परिवार से संबंध नहीं रखती है।
नईम का कहना है कि पत्नी बीमार रहती है और वह नहीं चाहती है कि मैं काम करूं। ऐसे में हम दोनों ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का विचार किया है। नईम का कहना है कि वह अब अपनी पत्नी के साथ कनाडा शिफ्ट होने का प्लान बना रहा है और जल्द जी वह कनाडा अपनी पत्नी के साथ चला जायेगा।
बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी लड़कों द्वारा अपनी उम्र से अधिक महिलाओं से शादी करने का चलन बढ़ा है। इसके पीछे एक कारण यह बताया जाता है कि पाकिस्तानी विदेशी महिलाओं से शादी कर उस देश की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं। यही वजह है कि वह अपनी उम्र से दोगुनी महिलाओं से शादी करने से गुरेज नहीं करते हैं।