Shocking Viral Story of a Young Father: जब सूरज ढलता है, तो 25 साल का यह शख्स घर लौटते वक्त बाजार की तरफ नजरें नहीं फेरता, क्योंकि उसकी जेब में वो 10 का नोट भी नहीं होता जिससे वो अपने बच्चों के लिए एक बिस्किट का पैकेट खरीद सके। साल 2026 की इस बेतहाशा महंगाई में जहां बड़े-बड़े बजट फेल हो रहे हैं, वहां ये पिता अपनी ‘ममता’ और ‘मजबूरी’ के बीच एक ऐसी जंग लड़ रहा है, जिसे सुनकर पत्थर दिल भी रो पड़े…
वायरल एक्स पोस्ट ने छेड़ी बहस
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसे शख्स की कहानी वायरल हो रही है, जिसने यूजर्स के बीच चिंता की लहर पैदा कर दी है। यह कहानी है एक 25 साल के शख्स की जो महीने में महज 10 हजार रुपये कमाता लेकिन उसपर 5 लोगों के परिवार की जिम्मेदारी है। इस शख्स की कहानी बताती हुई एक एक्स पोस्ट वायरल हो रही है।
एक्स यूजर संजीव सिंह ने वॉचमैन का काम करने वाले इस शख्स की जिंदगी को करीब से देखने के बाद यह सच्चाई X (पहले ट्विटर) पर शेयर की। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हमारे अपार्टमेंट में जो वॉचमैन है, जिसकी उम्र मुश्किल से 25 साल है, उसका तीसरा बच्चा हुआ है… वह दो नौकरियों से 10 हजार से भी कम कमाता है।”
संजीव ने लिखा कि वह जवान आदमी दो नौकरियां करता है, लेकिन फिर भी हर महीने ₹10,000 से कम कमाता है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि जिस उम्र में ज़्यादातर लोग अपना करियर शुरू कर रहे होते हैं, उस उम्र में यह जवान वॉचमैन पहले से ही पांच लोगों की जिम्मेदारी उठा रहा है, जबकि उसकी कमाई बहुत कम है।
पोस्ट में आगे लिखा है, “इतने सारे युवा गरीबी के इसी जाल में फंसे हुए हैं। पॉलिसी और जागरूकता उन लोगों तक नहीं पहुंची है जिन्हें इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।”
संजीव के इस पोस्ट ने ऑनलाइन एक बहस छेड़ दी। X यूजर्स ने इस पोस्ट पर हैरानी और चिंता के साथ रिएक्ट किया। एक कमेंट में लिखा था – वह और उसकी पत्नी अपनी सबसे अच्छी उम्र का पूरा फायदा उठा रहे हैं। जब वे 45 साल के होंगे, तो उनके पास 3 कमाने वाले लोग होंगे।
दूसरे ने टिप्पणी की – आप अपने हेल्पर्स को गाइड करने की कोशिश क्यों नहीं करते? क्या आप किसी काल्पनिक प्राणी का इंतजार कर रहे हैं जो उन्हें सलाह देगा? वे शहरों में काम करते हैं, टीवी देखते हैं और मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें यह जानने के लिए खास मदद की जरूरत है कि वे अपनी इनकम से एक बड़े परिवार का खर्च नहीं उठा सकते?
एक अन्य ने टिप्पणी की – और जब आप उन्हें अधिक बच्चे पैदा न करने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं, तो उनका सामान्य उत्तर होता है “जितने हाथ होंगे उतने काम करेंगे”। 1-2 बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के बजाय, उनके पास 4, 5, 6 बच्चे हैं और वे चाहते हैं कि जब वे 13-14 वर्ष की आयु तक पहुंचें तो वे कमाई करना शुरू कर दें और यह सिलसिला जारी रहे। कई बार लगता है कि लोग गरीब स्थिति से नहीं सोच के कारण से होते हैं!!
बता दें कि यह पोस्ट 20 जनवरी, 2026 को शेयर की गई थी, और तब से इसे 1.24 लाख व्यूज़ और कई कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस पर अपने विचार साझा कर रहे हैं।
