‘मृत्यु अटल है, जिसकी जहां लिखी होती है वहीं आती है… काल उसे कहीं से भी खींच कर ले जाता है।’ कुछ ऐसा ही घटित हुआ है दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक 18 वर्षीय लड़के के साथ जो गली में आराम से खड़ा होकर अपने दोस्त से मिल रहा था तभी एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से AC उसके सिर पर गिरा और उस लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। यह खौफनाक मंजर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हादसे में दूसरा लड़का भी हुआ घायल
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल से एसी का आउटडोर यूनिट नीचे गिरने से 18 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई। डोरीवाला इलाके के रहने वाले जितेश और पटेल नगर के रहने वाले 17 प्रांशु एक इमारत के नीचे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे तभी उपर से एसी का यूनिट नीचे आकर गिरा। जितेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में प्रांशु गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यह घटना शनिवार शाम करीब 6:40 बजे की है। वीडियो में दिख रहा है कि जितेश अपनी स्कूटी पर बैठकर प्रांशु से बात कर रहा होता है। दोनों गले मिलते हैं और जैसे ही प्रांशु थोड़ा सा पीछे हटता है वैसे ही दूसरी मंजिल से भारी-भरकम एसी जितेश के उपर आ गिरता है। जितेश की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस घटना को लेकर नजदीकी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
प्रांशु का बयान लेगी पुलिस
पुलिस ने IPC की धारा 125 (ए) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, प्रांशु इस मामले में बयान देने के लिए अभी उपलब्ध नहीं है। प्रांशु के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।