सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 11 साल की एक बच्ची कथक डांस कर रही है। दरअसल यह बच्ची कैंसर (Cancel Disease) के चलते अपना एक पैर गंवा चुकी है। इसके बावजूद उसने अपने एक पैर पर डांस कर सबका दिल जीत लिया। इस बच्ची ने अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया (Akshay Kumar Movie Bhool Bhulaiya Movie) में विद्या बालन के गाने मेरे ढोलना (Vidya Balan Dance Mere Dholna Song) पर डांस किया। यह डांस पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुई एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया है।

फेसबुक पर वायरल हुआ डांस वीडियो: इस बच्ची का नाम अंजलि है। अंजलि ने एक पैर न होने के बावजूद कठिन कथक चरणों और गीतों की धुनों पर ठुमके लगाए और सहजता के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर अर्णब गुप्ता ने अंजलि के डांस का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे फेसबुक पर साझा कर दिया। यह डांस थोड़ी ही देर में वायरल हो गया।

National Hindi News, 5 October Top Breaking 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

सुधाचंद्रन की कहानी से हुई प्रेरित: डॉ. अर्णब गुप्ता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि अंजलि एक कथक नृत्यांगना (Kathak Dancer) बनने की ख्वाहिश रखती थी, लेकिन उसने अपना एक पैर कैंसर की वजह से खो दिया। इसकी वजह से वह टूट चुकी थी। लेकिन उसका इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्सों ने अंजलि को सुधाचंद्रन की कहानी के सुनाकर प्रेरित किया। इसके बाद अंजलि ने कड़ी मेहनत कर कुछ साल में ही एक शानदार डांसर बन गईं। अब अपने डांस से वह लाखों लोगों का दिल जीत रही है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं पसंद: गौरतलब है कि अंजलि के वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे एक-दूसरे के साथ भी शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है। कुछ लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए अंजलि की सराहना की है। एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि तुम सच में प्रेरणास्रोत हो, ऐसे ही आप आगे बढ़ते रहें।