कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने शौक और जज्बे के आगे उम्र को रुकावट नहीं बनने देते हैं। डोरोथी नाम की महिला उन्हीं लोगों में से एक है। 104 साल की इस महिला ने करीब 13 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाईं और सफलतापूर्वक जमीन पर उतर गई। सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है।

104 साल की महिला डोरोथी ने स्काईडाइविंग का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया। इस महिला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 13500 फीट से छलांग लगाईं है। डोरोथी ने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए स्काइडाइव शिकागो एजेंसी की मदद ली। फेसबुक पर महिला का वीडियो शेयर कर लिखा गया, “स्काईडाइव करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए डोरोथी ने प्रयास किया और इसका जश्न मनाया गया!”

104 साल की उम्र में महिला ने की स्काईडाइविंग, वायरल वीडियो

वीडियो में महिला प्रशिक्षक के साथ आसमान से जमीन पर उतरते हुए देखी जा सकती है। जमीन पर उतरने के बाद जब उससे लोगों ने पूछा कि कैसा महसूस हो रहा है तो उसने कहा, सब अच्छा है। वहां मौजूद लोगों ने महिला की जमकर तारीफ की और उसका हौसला बढ़ाया। हालांकि हैरानी की बात ये है कि 104 साल की उम्र में भी स्काईडाइविंग करने के लिए महिला के चेहरे पर मुस्कराहट थी।

हालांकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि डोरोथी के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ है या नहीं। फिलहाल स्वीडन की रट लिनिया इंगेगार्ड लार्सन के पास सबसे उम्रदराज महिला पैराशूट जंप का खिताब है। उन्होंने 2022 में 103 साल 259 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड हासिल किया था।

हालांकि डोरोथी का हौसला देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की तमाम टिप्पणियां सामने आ रही हैं। एक ने लिखा, ‘मेरी तो हिम्मत ही नहीं होती लेकिन इस बुजुर्ग महिला ने तो कमाल कर दिया।’ एक ने लिखा, ‘ये अविश्वसनीय है, इस प्यारी महिला की अच्छी देखभाल करने के लिए स्काइडाइव शिकागो का बहुत-बहुत धन्यवाद।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘किसी ने सही कहा है कि मन में इच्छा हो तो उम्र रिकॉर्ड बनाने में आड़े नहीं आती।’