WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को एक नया फीचर देगा, जिसकी मदद से लोगों के समय की बचत होगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो लोगों को वॉयस मैसेज (Voice message) की प्लेबैक स्पीड बदलने की सुविधा देगा। इसके अलावा व्हाट्सएप पर आने वाले दिनों में Instagram Reels भी देखने को मिलेंगे।

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स की मदद से वायस मैसेज की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं और फिर उसे सुन सकते हैं, जिसे वेरिएबल प्लेबैक स्पीड का नाम दिया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने वीडियो को भेजने से पहले उसे म्यूट करने का फीचर जारी किया था।

WhatsApp में इस फीचर का फायदा

दरअसल, व्हाट्सएप में जब कोई नया वॉयस मैसेज भेजता है और उसकी समय सीमा ज्यादा होती है तो उसे सुनने में काफी अधिक समय लग जाता है, जिससे व्हाट्सएप यूजर का समय बरबाद होता है। उदाहरण के रूप में समझें तो अगर किसी ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भेजी है और रिकॉर्डिंग लंबी है तो उसे पूरा सुनने में काफी अधिक समय लगेगा। लेकिन अगर स्पीड बढ़ाने का फीचर होगा, तो उसे आधे से भी कम समय में सुना जा सकेगा।

WhatsApp : टेलीग्राम में पहले से मौजूद है ये फीचर

व्हाट्सएप भले ही वॉयस मैसेज के इस फीचर पर काम कर रहा हो लेकिन टेलीग्राम ने इस फीचर को साल 2018 में जारी कर दिया था। टेलीग्राम के इस फीचर्स की मदद से वॉयस मैसेज की स्पीड को दो गुना किया जा सकता है। बताते चलें कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद टेलीग्राम के यूजर बेस में इजाफा हुआ है।

WhatsApp पर देख सकेंगे Instagram Reels

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप पर जल्द ही Instagram Reels देख पाएंगे। दरअसल, इंस्टाग्राम रील्स टिकटॉक से प्रेरित है और उसी तरह शॉर्ट वीडियो दिखाता है। व्हाट्सएप में इंस्टाग्राम रील्स का अलग से टैब मिलेगा, जिस पर क्लिक करके यूजर्स Instagram Reels देख पाएंगे।