WhatsApp Launches Silence Unknown Callers: WhatsApp पर लगातार अनजान नंबर से आने वाली स्पैम कॉल की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब Meta ने व्हाट्सऐप पर इस तरह की कॉल पर रोक लगाने के लिए एक नया फीचर जारी किया है। नए व्हाट्सऐप फीचर (WhatsApp Feature) के जरिए स्पैम कॉल ऑटोमैटिकली यानी अपने आप म्यूट हो जाएंगी।

इंस्टाग्राम पर Meta Channel के मुताबिक, नए व्हाट्सऐप फीचर के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट बनेगा और यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल भी मिलेगा। मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने भी फेसबुक (facebook) पर व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से जुड़ी जानकारी शेयर की।

लेटेस्ट व्हाट्सऐप फीचर (WhatsApp Feature) को पिछले कुछ समय से टेस्ट किया जा रहा था। और अब आखिरकार कंपनी ने ऐंड्रॉयड व iOS स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नए फीचर को उपलब्ध करा दिया है। Privacy Settings मेन्यू के जरिए ऐप अनजान नंबर से आने वाली कॉल को अपने आप साइलेंट कर देगा।

व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से आने वाली व्हाट्सऐप कॉल को ऐसे करें म्यूट (how to silence calls from an unknown number on WhatsApp)

ध्यान रखे कि नया फीचर तभी काम करेगा, जबकि आपके फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन हो। अगर आपके फोन में लेटेस्ट वर्जन नहीं है तो इसे Google Play Store या Apple App Store से अपडेट कर लें। हम OnePlus 9 और Samsung Galaxy M53 स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन में इस फीचर को टर्न ऑन कर पाए।

  • सबसे पहले WhatsApp में जाएं
  • इसके बाद सबसे ऊपर दांये कोने में दिए 3 डॉट मेन्यू पर टैप करें
  • इसके बाद Settings में जाएं
  • फिर Privacy पर क्लिक करें
  • अब Calls को सिलेक्ट करें
  • फिर Silence Unknown Callers पर टैप करें
whatsApp Silence Feature

गौर करने वाली बात है कि Meta लगभग हर हफ्ते व्हाट्सऐप में नए फीचर एड कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में चुनिंदा देशों में WhatsAppचैनल फीचर भी पेश किया है। इसके अलावा हाल ही में व्हाट्सऐप एडिट फीचर (WhatsApp Edit Feature) भी रिलीज किया था जिसके साथ यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं।