फेक मैसेज को फैलाने के खिलाफ व्‍हाट्सएप एक नए फीचर तैयार कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद से किसी भी शेयर किए गए मैसेज को एक से ज्‍यादा ग्रुप में फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है। मैसेजिंग ऐप ने फॉरवर्ड मैसेज लिमिट फीचर ब्राजिल में पिछले साल पेश किया था। अब इसे अन्‍य देशों में लाने की योजना है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, अभी इस फीचर को आईफोन यूजर्स या व्‍हाट्सएप बीटा वर्जन के लिए टेस्टिंग की जा रही है। हालाकि यह फीचर व्हाट्सएप आईओएस बीटा वर्जन 22.7.0.76 में उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस फीचर के पेश होने के बाद से किसी भी फॉरवर्ड मैसेज को आप एक से अधिक ग्रुप में शेयर नहीं कर पाएंगे।

व्‍हाट्सएप क्‍यों ला रहा यह फीचर
वहीं जब आप चैट करते हैं या फिर खुद का कुछ लिखा हुआ शेयर करना चाहेंगे तो आप पहले की तरह एक से अधिक एक साथ 5 ग्रुपों में मैसेज को फॉरवर्ड कर सकेंगे। व्‍हाट्सएप पर अक्‍सर देखा जाता है कि फेक मैसेज तेजी से फैलते हैं, जिसपर लोग आसानी से यकीन कर लेते हैं। ऐसे में व्‍हाट्सएप इन गलत मैसेज के खिलाफ यह फीचर लेकर आ रहा है।

मैसेजिंग ऐप देगा संकेत
इस फीचर के आपके आईफोन में अपडेट हो जाने के बाद जब आप एक से अधिक ग्रुप में मैसेज को फॉरवर्ड मैसेज को शेयर करने की कोशिश करेंगे तो यह आपको संकेत देगा कि “अग्रेषित संदेश केवल एक समूह चैट में भेजे जा सकते हैं”।

बता दें कि COVID-19 महामारी की शुरुआत में, व्हाट्सएप पर कोरोनावायरस से संबंधित भ्रामक सूचनाओं और वैक्सीन से संबंधित गलत जानकारियां फैली थी। जिस कारण से मैसेजिंग ऐप ने गलत सूचना के प्रसार से निपटने के लिए फॉरवर्ड किए गए संदेशों से संबंधित कुछ सुविधाओं को शुरू किया था।