WhatsApp Pink scam: व्हाट्सऐप को दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। शायद यही वजह है कि हैकर्स व्हाट्सऐप यूजर्स को स्कैम में फंसाने के लिए नए-नए तरीका आजमाते रहते हैं। अब WhatsApp पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जिसमें व्हाट्सऐप के पिंक थीम वर्जन का एक लिंक है। पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यह मैसेज खूब फॉरवर्ड किया जा रहा है।
व्हाट्सऐप के इस वर्जन को WhatsApp Pink कहा जा रहा है और मैसेज से पता चलता है कि यह पिंक थीम के साथ आने वाला व्हाट्सऐप का नया ऑफिशियल वर्जन है और नए फीचर्स के साथ डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
फॉरवर्ड हो रहे मैसेज के मुताबिक, व्हाट्सऐप के इस वर्जन की थीम पिंक है। लेकिन ध्यान रहे कि ‘WhatsApp Pink’ एक मैलिशस ऐप है और यह आपका डेटा चुरा सकता है। आपकी बैंकिंग डिटेल, OTP, फोटोज और कॉन्टैक्ट जैसी निजी जानकारी यह ऐप चोरी कर सकता है।
इस नए तरीके को ‘WhatsApp Pink Scam’ (व्हाट्सऐप पिंक स्कैम) नाम दिया गया है। और ध्यान रहे कि यह कोई नया स्कैम नहीं है, सबसे पहले इंटरनेट सिक्यॉरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने अप्रैल 2021 में इसको उजागर किया था। अब इसी महीने (जून 2023) में मुंबई पुलिस साइबर क्राइम विंग ने एक ट्वीट शेयर करके व्हाट्सऐप पिंक को लेकर अलर्ट जारी किया है और इस तरह के स्कैम से बचने के लिए गाइडलाइन्स भी शेयर की हैं।
व्हाट्सऐप पिंक जैसे स्कैम से बचने का तरीका ( How to stay safe from WhatsApp Pink-like scams?)
अगर आप इस तरह के ऑनलाइन स्कैम से बचना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि सिर्फ ट्र्स्टेड सोर्स जैसे Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें। आईफोन यूजर्स को इस तरह के ऐप्स से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐप्पल अनजान सोर्स से ऐप्स इंस्टॉल करने की परमिशन नहीं देती।
इसके अलावा, अनजान लोगों द्वारा भेजी गईं APKs या अनजान वेबसाइट से डाउनलोड किए गए ऐप्स को इंस्टॉल करने से बचें। व्हाट्सऐप पर दिखने वाले Forwarded लेबल के साथ आप यह जान सकते हैं कि कोई मैसेज आपके दोस्त ने फॉरवर्ड किया है या फिर कहीं और से फॉरवर्ड हो रहा है।
व्हाट्सऐप पिंक को कैसे करें अनइंस्टॉल (Here’s how to uninstall WhatsApp Pink)
व्हाट्सऐप पिंक से छुटकारा पाने के लिए, व्हाट्सऐप के ‘Linked devices’ सेक्शन में जाकर सभी सस्पीशस डिवाइस को अनलिंक कर दें। सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने जानकारी दी थी कि एक बार व्हाट्सऐप पिंक अगर आपने इंस्टॉल कर लिया तो यह ऐप इंस्टॉल हुए ऐप्स की लिस्ट से खुद को छिपा लेता है।
अगर आप इस ऐप को फोन में ढूंढना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन के Settings ऐप में जाकर Apps में जाएं। फिर पिंक लोगो के साथ ‘WhatsApp Pink’ सर्च करें और इसे अनइंस्टॉल कर दें। कई बार ऐप लिस्ट में मैलिशस ऐप्स का कोई नाम नहीं दिखता, इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपने ऐसा हर ऐप अनइंस्टॉल कर दिया हो।