अगर आप Vi, Airtel, BSNL और Jio में से किसी एक कंपनी का नया मोबाइल नंबर लेने की सोच रहे हैं। तो आप अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी होगी। बस कुछ सामन्य प्रोसेस से होकर गुजरना होगा और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। आइए जानते हैं कैसे आप Vi, Airtel, BSNL और Jio का पसंदीदा नंबर ले सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया (Vi) का पसंदीदा नंबर कैसे मिलेगा – हाल ही में वोडाफोन-आइडिया ने अपने कस्टमर के लिए प्रीमियम, फैंसी और कस्टमाइज्ड मोबाइल नंबर फ्री डोरस्टेप डिलीवरी करने का ऑफर शुरू किया है। इसके लिए आपको जन्म तिथि या किसी अन्य तिथि के आधार पर स्पेशल नंबर चुनने का मौका मिलेगा। वहीं Vi की इस सुविधा का उपयोग पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर कर सकते हैं।
इन शहरों में मिलेगी सुविधा- Vi ने फिलहाल इस सुविधा को दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत और जयपुर में शुरू किया है। जहां कंपनी आपके पसंद के नंबर की सिम घर डिलीवर करेंगी। वहीं इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।
BSNL का प्रीमियम नंबर – बीएसएनएल का प्रीमियम नंबर हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक साइट https://eauction.bsnl.co.in/auction1/eauction.aspx पर जाना होगा। यहां भारत का मैप दिखाई देगा, जिसमें से आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपको यहां कुछ नंबर की लिस्ट मिलेगी। अगर आपको इसमें कोई भी नंबर पसंद आता है, तो उसपर टैप करें। यहां आपको 0000, 1111, 2211 और 2121 जैसे नंबरों की पूरी सीरीज दिखाई देगी, जिसमें से आप अपनी पसंद के नंबर चुन सकते है। इसके अलावा आपको शुरुआती नंबर, अंत के नंबर, नंबर सीरीज के फिल्टर भी चूज करने की सुविधा मिलेगी।
Airtel का पसंदीदा नंबर – एयरटेल ने फिलहाल ऐसी कोई सर्विस शुरू नहीं की है। अगर फिर भी आप अपनी पसंद का नंबर लेना चाहते हैं। तो इसके लिए नया नंबर लेते समय उपलब्ध नंबरों में से आप अपनी पसंद के नंबर का चुनाव कर सकते हैं।
Jio का पसंदीदा नंबर कैसे मिलेगा – जिओ का पसंदीदा नंबर लेना का असान तरीका यह है कि, आप पोस्टपेड सिम ले लीजिए। जिसके तीन महीने बाद इस नंबर को आप प्रीपेड में बदलवा सकते हैं। वहीं जियो पोस्टपेड सर्विस में पसंदीदा नंबर लेने का ऑप्शन देता है। ऐसे में आप अपनी पसंद के नंबर का चुनाव कर सकते हैं।