Vodafone idea 368 369 rupees Plan Launched: Vodafone Idea भले ही 5G सर्विस इस्तेमाल करने में एयरटेल और जियो से पीछे हो, लेकिन कंपनी अभी भी देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। वोडाफोन आइडिया लगातार नए रिचार्ज और प्लान के साथ Jio और Airtel को कड़ी टक्कर दे रही है। अब कंपनी ने देश में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। दोनों नए वोडाफोन आइजिया प्रीपेड प्लान की कीमत 368 रुपये और 369 रुपये है। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही Vi ने 129 और 298 रुपये वाले दो रिचार्ज प्लान पेश किए थे। आपको बताते हैं नए368 और 369 रुपये वाले दोनों नए Vi प्रीपेड पैक के बारे में सबकुछ…

368 रुपये वाला वोडाफोन-आइडिया प्रीपेड प्लान (Vodafone-Idea Rs 368 Prepaid Plan)

वोडाफोन आइडिया के 368 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कंपनी ने Unlimited सेक्शन के तहत लिस्ट किया है। नए प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को कुल 60 जीबी डेटा इस प्लान में मिलेगा। इसके अलावा Vi के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस, SunNXT ऐप, binge all night, वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा, Vi Movies & TV सब्सक्रिप्शन और हर महीने 2 जीबी बैकअप डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। Vi ऐप यूजर्स 121249 डायल करके ये बेनिफिट क्लेम कर सकते हैं।

369 रुपये वाला वोडाफोन-आइडिया प्रीपेड प्लान (Vodafone-Idea Rs 369 Prepaid Plan)

वोडाफोन आइडिया के 369 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2 जीबी डेटा हर दिन, 100 एसएमएस डेली ऑफर करती है। इसके अलावा प्लान में binge all night, वीकेंड डेटा रोलओवर, Sony LIV का एक्सेस, Vi Movies & TV ऐप्स का एक्सेस, हर महीने 2 जीबी तक बैकअप डेटा मिलता है। कंपनी के ऐप के जरिए यूजर्स 121249 डायल करके इन बेनिफिट को क्लेम कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि 368 और 369 रुपये वाले प्लान में कोई बड़ा फर्क नहीं है। 368 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को SUN NEXT ऐप जबकि 369 रुपये वाले प्लान में SONY LIV ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है।

आपको बता दें कि 368 और 369 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया के ये दोनों प्लान एयरटेल के 319 और 359 रुपये वाले प्लान को कड़ी टक्कर देंगे।

एयरटेल के 319 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इसके अलावा प्लान में Apollo Circle access, Wynk Music app, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और फ्री हैलोट्यून्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। बता दें कि 5जी ग्राहकों को एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।

बात करें एयरटेल के 359 रुपये वाले प्लान की तो इसकी वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस डेली, Xstream ऐप एक्सेस, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलो ट्यून्स, अपोलो सर्किल एक्सेस और विंक म्यूज़िक ऐप जैसे फायदे मिलते हैं। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर किया जाता है।