Jio, Airtel के पूरे महीने वाले रिचार्ज प्‍लान लॉन्‍च होने के बादे से वोडाफोन आइडिया ने भी दो नए प्‍लान पेश किए थे। अब वीआई ने दो और सस्‍ते प्‍लान की पेशकश की है। यह दो नए प्‍लान 107 रुपये और 111 रुपये में लॉन्‍च किए गए हैं, जिसकी वैधता 30 दिन और 31 दिन के लिए रखी गई है।

इन प्‍लान में वॉयस कॉल, डेटा और एसएमएस का लाभ दिया जाता है। बता दें कि जनवरी में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार ऑपरेटरों को एक महीने की वैधता के साथ रिचार्ज प्लान पेश करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कंपनियां महीने वाला प्‍लान पेश कर रही हैं।

वीआई की वेबसाइट के अनुसार 111 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज वैधता प्‍लान 111 रुपया टॉकटाइम देती है, जो वॉयस कॉल 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से की जा सकती है। वहीं ग्राहकों को 31 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा भी दिया जाता है। वीआई ने इस प्लान में फ्री आउटगोइंग एसएमएस मैसेज नहीं दे रहा है। इसी प्रकार 107 रुपये की वैधता योजना 107 टॉकटाइम रुपये के साथ आती है, जिसमें वॉयस कॉल 1पैसा/सेकंड की दर से चार्ज किया जाता है और 200MB डेटा डेटा देती है 30 दिन के लिए देता है।

327 रुपये और 377 रुपये का प्‍लान
हाल ही में, वीआई ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए थे, जिनकी कीमत 327 रुपये और 377 रुपये है, यह प्लान अलग-अलग डेटा लिमिट ऑफर करते हैं। 327 रुपये में प्रीपेड रिचार्ज अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस और 25GB डेटा 30 दिनों के लिए देता है। वहीं 337 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, 28GB डेटा, 31 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें वीआई मूवीज और टीवी ऐप के सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं।

आईपीएल के लिए भी पेश किए थे प्‍लान
पिछले महीने वीआई ने 499 रुपये और 1,066 रुपये की कीमत वाले रिचार्ज प्लान पेश किए। जिसमें Disney+ Hotstar सब्‍सक्रिप्‍शन एक साल के लिए दिया जाता है। 499 रुपये में हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। वहीं 1,066 रुपये का प्लान समान लाभ प्रदान करता है लेकिन 84 दिनों की वैधता देगा।