Vodafone Recharge Plans, Vodafone New Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑल-राउंडर प्लान को उतारा है। नए वोडाफोन प्लान की कीमत 95 रुपये है और इस प्लान को अभी चुनिंदा सर्किल के लिए लाया गया है। आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि इस प्लान की वैलिडिटी और बेनिफिट्स क्या हैं।

Vodafone 95 Plan Details

95 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर दो दो महीने के लिए रेट कटर बेनिफिट, टॉक-टाइम और डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ यूजर को 74 रुपये का टॉक टाइम बेनिफिट मिलता है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लोकल/नेशनल कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का शुल्क चार्ज किया जाता है। इस वोडाफोन प्रीपेड प्लान (Vodafone Prepaid Plan) के साथ 200 एमबी डेटा भी है।

इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। बता दें कि इस प्लान को फिलहाल केरल, बिहार, चेन्नई, कर्नाटक, मुंबई, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु सर्किल के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह है कि 95 रुपये वाला यह प्लान इन सर्किल में आइडिया यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

याद करा दें कि दिसंबर 2019 में टैरिफ में इज़ाफे से पहले यह प्लान 95 रुपये का फुल टॉक-टाइम, कॉलिंग के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500 एमबी डेटा दिया जाता था।

लेकिन अब इस प्लान को एक बार उतारा गया है लेकिन कई बदलाव के साथ। 95 रुपये वाले ऑल-राउंडर प्लान की बात करें तो कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी तो बेशक बढ़ा दी है लेकिन डेटा बेनिफिट की कटौती कर दी है।

Realme 6 Pro vs Redmi Note 9 Pro: जानें, कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार

Google 3D Animals: अपने कमरे में देख सकेंगे टाइगर, बतख व अन्य जानवर, गूगल ने लॉन्च की ये तकनीक