Vivo भारत में जल्द ही Vivo X60 series पर्दा उठाने वाली है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और अब इन्हें भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस सीरीज के कितने फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo X60 series के तहत चीन में तीन फोन लॉन्च कर चुका है, जिनके नाम वीवो एक्स 60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro + है। यह तीनों स्मार्टफोन शानदार डिजाइन और जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। आइये जानते हैं चीन में लॉन्च हो चुके तीनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन। वीवो एक्स 60 की कीमत  शुरुआती कीमत 39,400 है, जो चीनी कीमत के आधार पर है। जबकि इस सीरीज के टॉप वेरियंट की शुरुआती कीमत 56,400 रुपये है। भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट की कीमत में कितना बदलाव होगा, उसकी जानकारी तो 25 मार्च को ही मिलेगी।

Vivo X60 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स 60 और वीवो एक्स 60 प्रो में 6.56 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें पंच होल कैमरा कटआउट दिया गया है। यह फोन सैमसंग के एक्सीनोस 1080 चिपसेट के साथ आते हैं। इनमें 12जीबी तक रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हालांकि भारत में यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकते हैं।

Vivo X60 और X60 Pro के स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स 60 और वीवो एक्स 60 प्रो के कैमरा सेटअप और बैटरी कैपिसिटी में अंतर है। वीवो एक्स 60 में पेरिस्कोप लेंस नहीं दिया है, जबकि दोनों ही स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वीवो एक्स 60 में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि वीवो एक्स 60 प्रो में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह दोनों ही फोन 33 वाट का चार्जर के साथ आते हैं।

Vivo X60 Pro+ के स्पेसिफिकेशन

Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है। साथ ही यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। जबकि 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। 32 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी दी है, जो 55 वाट के चार्जर के साथ आता है।