Vivo Y31s लॉन्च, इसमें है दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट
वीवो ने 20 हजार रुपये से भी कम में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें तीन कैमरे और मजबूत प्रोसेसर दिया गया है।

अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने हाल ही में 5G इनेबल स्नैपड्रैगन 480 मोबाइल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। अब वीवो ने सबसे पहले बाजी मारते हुए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480 5G चिपसेट का उपयोग कर लेटेस्ट फोन Vivo Y31s चीन में लॉन्च कर दिया है। हालांकि दूसरे बाजारों में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फोन का प्राइस 1,698 युआन (लगभग19,154 रुपये) रखा गया है।
क्वालकॉम कंपनी ने पहली बार 4 सीरीज एसओसी (सिस्टम ऑन चिपसेट) पर 5G की खूबी दी हैं। इस चिपसेट की मदद से बजट फोन में भी 5जी की खूबियां प्राप्त होंगी। यह फोन तीन कलर वेरियंट में प्राप्त होगा, जो Monot Color, Titanium Empty Gray और Ruby Red है।
Vivo Y31s specification
Vivo Y31s में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.61 फीसदी है। डिस्प्ले डिजाइन की बात करें तो सामने की तरफ ऊपर की ओर एक ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।
Vivo Y31s Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो वाई31एस में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Snapdragon 480 5G chip की खूबियां
क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 480 5G चिपसेट में 5G सपोर्ट के अलावा कई अपग्रेड किए गए हैं। इसमें वाई-फाई 6 फीचर के साथ ड्यूल वाई-फाई एंटीना, ब्लूटूथ 5.1 और अडवांस वायरलेस ऑडियो सपॉर्ट भी दिया गया है। यह चिपसेट ड्यूल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस और लोकेशन पोजिशनिंग के लिए NavIC का इस्तेमाल करता है। बताते चलें कि NavIC भारतीय पॉजिशनिंग सिस्टम है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।