Vivo budget phone: वीवो समेत भारत में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनकी अलग-अलग खूबियां होती हैं और उनके अलग कंफिग्रेशन होते हैं। इन्हें ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Amazon समेत ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है।
आज हम आपको वीवो के कुछ ऐसे स्मार्टफोन को बारे में बताने जा रहे हैं, कम कीमत में आते हैं और इसमें कुछ लेटेस्ट फोन भी हैं। इन फोन में स्ट्रांग बैटरी, बेहतर डिजाइन और शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं इनके बारे में…
Vivo Y12s Price
Vivo Y12s में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 6.51 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया या है, जो ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन की कीमत अमेजन पर 10,490 रुपये है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo Y20i Price
Vivo Y20i भी वीवो वाई 12एस की तरह ही 5000mAh की बैटरी के साथ ाता है। इस फोन में 6.51 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें गेमिंग मोड है, जो गेम प्रेमियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन 11490 रुपये में आता है।
Vivo Y20G price
Vivo Y20G को भारत में इसी साल लॉन्च किया है और इसमें भी 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 6.51 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी और 18वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सलका है। इसके अलावा सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसकी कीमत अमेजन पर 15,990 रुपये है।
Vivo Y72G price
Vivo ने बीते सप्ताह अफोर्बेडल प्राइस सेगमेंट में नया 5जी फोन Vivo Y72G लॉन्च किया है। यह फोन कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलेगी और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी मोटाई 8.4 एमएम है। इसमें 6.58 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।