Vi launches Rs 267 prepaid recharge plan : Reliance Jio और Airtel से मुकाबला करने के लिए वोडाफोन आइडिया (Vi) ने नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 267 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 267 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 25 जीबी डाटा मिलेगा, जिसमें कोई भी डेली लिमिट नहीं होगी, यूजर्स जब चाहे, जितना चाहे डाटा इस्तेमाल कर सकता है। आइये विस्तार से जानते हैं इस Vi के रिचार्च प्लान के बारे में।
Vi launches Rs 267 prepaid recharge plan: Vi launches Rs 267 prepaid plan
Vi ने इस 267 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 25 जीबी इंटरनेट डाटा, डेली 100एसएमएस और 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही यूजर्स Vi Movies और TV app का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह रिचार्ज प्लान सबसे पहले ओनली टेक पर देखा गया था और अब यह सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं इस प्लान को गूगल पे और पेटीएम ऐप से खरीदा जा सकता है।
Vi Rs 267 pack vs Jio Rs 247 Jio prepaid recharge plan
रिलायंस जियो ने हाल ही में 247 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया था, जिसमें कोई डेटी डाटा लिमिट नहीं दी गई थी। इसमें भी वोडाफोन की तरह ही 267 रुपये के रिचार्ज प्लान की तरह ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 25 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही कस्टमर कंपनी के ऐप्स जैसे जियो, जियो सिनेमा का इस्तेमाल कर सकेंगे। जियो के प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है।
Vi Rs 267 plan vs Airtel Rs 299 prepaid recharge plan
जियो और Vi की तुलना में एयरटेल का प्लान थोड़ा सा महंगा है। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 299 रुपये है। इसमें भी डाटा को लेकर कोई सीमा नहीं है। साथ ही इस प्लान में जियो और Vi की तुलना में 5 जीबी एक्सट्र्रा डाटा मिलता है।
एयरटेल के 299 रुपये के रिचार्ज प्लान में कुल 30जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।