Twitter Accuses Meta over Threads App: Meta Platforms के नए ऐप Threads ने लॉन्च होने के एक दिन में ही धूम मचा दी है। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के इस नए ऐप को ट्विटर क्लोन (Twitter Clone) कहा जा रहा है। अब ट्विटर ने मेटा प्लेटफॉर्म को एक लेटर लिख कर कोर्ट जाने की धमकी दी है। Facebook की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को कोर्ट जाने की धमकी ट्विटर के वकील एलेक्स स्पाइरो (Alex Spiro) ने एक पत्र भेजकर दी है। एक दिन में ही मेटा के नए ऐप Threads को 50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने साइनअप कर दिया है। ऐसा लगता है कि इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स का फायदा लेकर नया थ्रेड्स ऐप Elon Musk के ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा।

Meta पर Twitter ने लगाया ट्रेड सीक्रेट चुराने का आरोप

ट्विटर के वकील ने अपने पत्र में मेटा पर ट्विटर के उन पूर्व कर्मचारियों को भर्ती करने का आरोप लगाया है ‘जिनके पास ट्विटर के ट्रेड सीक्रेट और दूसरा बेहद गोपनीय जानकारी’ का एक्सेस था। न्यूज वेबसाइट Semafor ने सबसे पहले इस जानकारी को सार्वजनिक किया।

स्पाइरो ने अपने पत्र में लिखा, ‘ट्विटर का इरादा अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (बौद्धिक संपदा) अधिकारों को सख्ती से लागू करता है और हमारी मांग है कि मेटा तत्काल प्रभाव से ट्विटर के कोई भी ट्रेड सीक्रेट या बेहद गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल बंद करे।’ समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से पत्र में लिखी जानकारी की पुष्टि भी की।

मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन (Andy Stone) ने एक Threads पोस्ट में कहा, ‘Threads की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी शामिल नहीं है- ऐसी कोई भी बात नहीं है।’

ट्विटर के एक पूर्व वरिष्ट कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें Threads में ट्विटर के किसी पूर्व स्टाफ के काम करने के बारे में जानकारी नहीं है और ना ही मेटा में किसी सीनियर कर्मचारी ने जॉइन किया है। इस खबर को लेकर इस बीच मालिक एलन मस्क ट्वीट कर कहा, ‘Competition is fine, cheating is not’ (प्रतिस्पर्धा अच्छी है, बेइमानी नहीं।)’

आपको बता दें कि Instagram और Facebook दोनों की पेरेंट कंपनी Meta है। और एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर की एक डील में खरीदा। ट्विटर को इस दौरान Mastodon और Bluesky से भी अच्छी टक्कर मिली है। लेकिन बात करें नए Threads की तो इसके यूजर इंटरफेस में ट्विटर की झलक मिलती है।

हालांकि, अभी Threads कीवर्ड सर्च या डायरेक्ट मैसेज सपोर्ट नहीं करता है। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एक्सपर्ट और स्टैनफोर्ड में लॉ प्रोफेसर Mark Lemley ने कहा कि मेटा के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट की चोरी का दावा साबित करने के लिए ट्विटर को पत्र में लिखी बातों के अलावा कुछ और जानकारियों की जरूरत होगी। उन्होंने आगे कहा कि, ‘पूर्व ट्विटर कर्मचारियों की भर्ती (जिन्हें ट्विटर ने खुद ही नौकरी से निकाला था)और यह तथ्य कि फेसबुक ने ट्विटर जैसी एक साइट बनाई, इससे ट्रेड सीक्रेट के चोरी के दावे को सपोर्ट नहीं मिलने की उम्मीद है।’

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ