Oppo Reno 8 स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर भारत में शुक्रवार से शुरू होंगे। ओप्पो रेनो 8 सीरीज को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। मिड-रेंज रेनो सीरीज के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम दी गई है। रेनो 8 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 रियर सेंसर है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ओप्पो रेनो 8 के प्री-ऑर्डर्स फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर पर शाम 7 बजे से शुरू होंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी HDFC, ICICI, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड पर 3000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Oppo Pad Air First Sale on July 23
ओप्पो ने इसी हफ्ते अपना पहला ऐंड्रॉयड टैबलेट भी भारत में लॉन्च किया। Oppo Pad Air की बिक्री शुक्रवार से देश में शुरू हो जाएगी। मल्टीमीडिया डिवाइस में 2K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले और क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर,4 जीबी रैम व 7100mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। यह टैबलेट ओप्पो स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है। ओप्पो पैड एयर के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,999 रुपये में आता है।
ओप्पो पैड एयर फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर पर एक्सक्लूसव तौर पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत फ्लैट कैशबैक मिलेगा। कंपनी इस डिवाइस पर 3 महीने की YouTube Premium मेंबरशिप फ्री दे रही है।