Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन में हम अपनी सहूलियत के लिए कई फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और बैंक संबंधी डाटा सेव कर लेते हैं, जिस पर हैकर की नजर रहती है। ऐसे में जरा सी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है या फिर आपका बैंक खाता खाली कर सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स, जिनकी मदद से आपका डाटा और बैंक खाता सुरक्षित रहेगा।
Smartphone Tips and Tricks: बिना सोचे समझे न दें ऐप को गैर जरूरी परमिशन
गूगल प्ले स्टोर से किसी भी नए एप को डाउनलोड करने के बाद वह परमिशन मांगता है, जिसे हम बिना सोचे समझे दे देते हैं। लेकिन कई बार हैकर गैर जरूरी परमिशन लेकर आपके बैंक खाते में चपत लगा सकते हैं। ऐसे में आप मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाकर एप की परमिशन भी जांच सकते हैं।
Smartphone Tips and Tricks: ऐसे करें बचाव
फोन की सेटिंग में जाने के बाद एप्लीकेशन>एप>एप एंड नोटिफिकेशन पर जाएं। कई फोन में यह विकल्प अलग अलग जगह पर हो सकता है। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद फोन स्क्रीन पर उन सभी एप की लिस्ट आ जाएगी जो आपके फोन में इंस्टॉल हैं। इसमें किसी भी एप्लीकेशन को खोलें। इसके बाद स्क्रीन के बीच में अंग्रेजी में परमिशन लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर साफ-साफ दिखाई देने लगेगा कि वह विशेष एप्लीकेशन फोन कि किस सुविधा का इस्तेमाल कर रहा है।
Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन में मौजूद डाटा का गूगल पर बैकअप बनाएं
स्मार्टफोन चोरी होने के बाद अक्सर उसके साथ डाटा भी चला जाता है लेकिन आप चाहें तो अपनी मीडिया फाइल्स, कॉन्टैक्ट और अन्य जरूरी कंटेंट को गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको चेक करना होगा कि आपके फोन में मौजूद बैकअप का बटन ऑन है या नहीं। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं, वहां दिए गए सिस्टम के विकल्प में जाकर बैकअप को चेक करें। अगर वह विकल्प ऑफ है तो उसे ऑन कर दें।
Smartphone Tips and Tricks: स्क्रीन लॉक पर कभी न लगाएं कमजोर पासवर्ड
स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का फीचर दिया जाता है। लेकिन यूजर्स को एक पासवर्ड भी डालना होता है, जो फोन में कई बार काम आता है। ऐसे में इस पासवर्ड को कमजोर न डालें, बल्कि ऐसा पासवर्ड डालें, जो सिर्फ आपको याद हो। हम सलाह देते हैं कि अपनी डेट ऑफ बर्थ या नाम को पासवर्ड न बनाएं।
Smartphone Tips and Tricks: फाइंड माय फोन सर्विस को ऑन कर लें
नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदते समय गूगल की फाइंड डिवाइस सर्विस को इनेबल कर लें। यह फोन चोरी होने या खोने पर फोन ढूंढने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए गूगल प्लेस्टोर से फाइंड माय फोन एप डाउनलोड करना होगा। इसके आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगइन करके इस सर्विस को ऑन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि हमेशा फोन पर पासवर्ड लगा कर रखें जिससे अपकी बिना मर्जी के बिना कोई मोबाइल डाटा या डिवाइस को स्विच ऑफ न कर पाए।
Smartphone Tips and Tricks:लेटेस्ट अपडेट के साथ फोन को अपडेट जरूर करें
स्मार्टफोन यूजर अक्सर नए अपडेट को नजर अंदाज कर देते हैं। ऐसे में न सिर्फ आपकी फोन की सिक्योरिटी कमजोर होती है बल्कि स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप भी प्रभावित होता है। ऐसे में अपने फोन अपडेट जरूर करें। फोन अपडेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं। वह अबाउट फोन या सिस्टम अपडेट में जाकर अपडेट चेक करें।