Smart band under 2000 price in india: भारत में भले ही अब लोग टाइम देखने के लिए स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हों, लेकिन वॉच और स्मार्ट बैंड भी सिर्फ समय दिखाने तक ही सीमित नहीं रहे हैं। स्मार्ट बैंड में कलर डिस्प्ले, स्लीप मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स आने लगे हैं। इतना ही नहीं स्मार्टवॉच की तुलना में इनकी कीमत काफी कम होती है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 2 हजार रुपये से कम में कई अच्छे स्मार्ट बैंड मिल रहे हैं। आइये जानते हैं उनके फीचर्स और खूबियों के बारे में।

Redmi smart band price

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 1,599 रुपये में रेडमी स्मार्ट बैंड आता है। इस बैंड में 1.08 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जो फुल टच कलर डिस्प्ले है। साथ ही इसकी ब्राइटनेस को एडजेस्ट किया जा सकता है। इसे डायरेक्ट यूएसबी से कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज पर 14 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कैलोरी बर्न मॉनिटरिंग और स्टेप काउंटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह बैंड वॉटर रेसिस्टेंस है।

Fastrack Reflex Beat

Fastrack SWD90066PP02 Reflex Beat को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस बैंड की कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,645 रुपये है। इसमें ओलईडी डिस्प्ले दिया गया है और यह वॉटर रेसिस्टेंस है। साथ ही यह बैंड कैमरा कंट्रोल, फोन फाइंडर, व्हाट्सएप और मैसेज नोटिफिकेशन के साथ आता है। सिंगल चार्ज पर यह 10 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसमें एक्टिव हार्ट रेट मॉनिटर और ऑटो स्लीप ट्रैकर फीचर्स दिया गया है।

Lava BeFit Smart Band

लावा बीफिट स्मार्ट बैंड को फ्लिपकार्ट से 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह बॉडी टेम्परेचर को मॉनिटर करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मांपता है, हालांकि इसकी एक्युरेसी को हम प्रमाणित नहीं करते हैं। इसमें बिल्ट इन यूएसबी पोर्ट दिया गया है, जो इस बैंड को चार्ज करने में मदद करता है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कंपेटेबल है।

Noise ColorFit 2

Noise ColorFit 2 स्मार्ट फिटनेस बैंड को अमेजन से 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें एक कलर डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह स्टेप काउंटिंग फीचर्स के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी बर्न काउंटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह ब्लूटूथ वी 4.0 पर काम करता है। यह बैंड एंड्ऱॉयड और आईओएस दोनों के साथ कंपेटेबल है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस बैंड में 90mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 5 दिन तक काम करती है।