West Bengal voter list, West Bengal SIR 2026: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) 2026 के लिए मतदाता सूची (electoral roll) के ऑनलाइन सबमिशन की सुविधा शुरू की है। यह कदम उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जो उच्च शिक्षा, नौकरी या अन्य कारणों के चलते राज्य से बाहर रहते हैं।

West Bengal SIR 2026 ऑनलाइन

हालांकि SIR एन्यूमरेशन फॉर्म्स को ऑनलाइन जमा करने के लिए, निर्वाचन आयोग (EC) ने EPIC नंबर और मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। EPIC (Electors Photo Identity Card) एक 10-अंकों का यूनिक पहचान नंबर होता है जिसे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। आयोग के अनुसार, सभी मतदाताओं को अपना एन्यूमरेशन फॉर्म या तो बीएलओ (BLO) के पास जमा करना होगा या ऑनलाइन सबमिट करना होगा।

New Aadhaar App: अब आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं! UIDAI का नया ऐप लॉन्च, इस तरीके से झटपट होगा सेटअप

मोबाइल नंबर के साथ EPIC कार्ड ऐसे लिंक करें

EPIC कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

-सबसे पहले चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं
-इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें
-फिर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड एंटर करें
-इसके बाद अपने मोबाइल पर मिले OTP को एंटर करें
-Prompt आने पर अपना EPIC नंबर एंटर करें

Note: आपकी लिंकिंग रिक्वेस्ट से जुड़ी सभी अपडेट्स को आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजा जाएगा

SIR 2026 West Bengal: ऑनलाइन एन्यूमरेशन सबमिट करने का तरीका

-सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं
-इसके बाद ‘Fill Enumeration Form’ पर क्लिक करें
-अब mobile/EPIC एंटर करें
-फिर अपना राज्य और EPIC नंबर एंटर करें
-इसके बाद आपका इलेक्टोरल डेटा स्क्रीन पर दिखेगा, इसे चेक करें
-एन्यूमरेशन फॉर्म भरने से पहले, EPIC का आपके मोबआइल नंबर से लिंक होना जरूरी है

अगर EPIC और मोबाइल नंबर लिंक नही है तो Form-8 सबमिट करके फटाफट ऐसा किया जा सकता है।

ChatGPT, Gemini और Perplexity AI फ्री होना खतरे की घंटी! जानें क्यों टेंशन में भारत सरकार, सरकारी डेटा ट्रैक होने का डर

(EPIC को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए: ‘Correction of Entries in Existing Electoral Roll’ विकल्प पर क्लिक करें, फिर केवल

-Mobile Number ऑप्शन चुनें जो Form-8 के अंतर्गत आता है।)
-EPIC और मोबाइल नंबर लिंक हो जाने के बाद, आवेदक को दोबारा लॉगिन करना होगा।
-एन्यूमरेशन फॉर्म भरें
-पिछली SIR इन्फोर्मेशन भरें

आधार-बेस्ड ई-साइन के जरिए सबमिट करें
ई-साइन और एन्यूमरेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए, EPIC और आधार डेटा में दर्ज मौजूदा नाम का मैच होना जरूरी है।