स्मार्टफोन की स्क्रीन टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप चैटिंग और वीडियो कॉलिंग तक तो ठीक है, लेकिन इस पर ऑनलाइन क्लासेस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि फोन पर कंटेंट छोटा नजर आता है। कई बार क्लासेस के दौरान बहुत की जरूरी बातें छूट जाती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ते लैपटॉप के बारे में, जिन्हें अमेजन से खरीदा जा सकता है।

ईकॉमर्स साइट अमेजन पर सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड टैबलेट मौजूद हैं, जिन्हें वह Renewed कैटेगरी में बेचती है। यह टैबलेट अनबॉक्स होते हैं और इनकी कीमत ब्रांड न्यू की तुलना में कम होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें 8 इंच से बड़ी स्क्रीन मिलती है।

Lenovo Tab M10 HD

लेनोवो का यह टैबलेट Renewed कंडिशन में खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 11,999 रुपये लिस्टेड है। अमेजन पर वैसे इस टैब की कीमत 19,999 रुपये दिखाई गई है। इस टैब में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और वाईफाई का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल है।

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet

लेनोवो के इस टैबलेट में 4जी सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 10.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जिसकी रेजोल्यूशन 1920 x 1200 है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 128 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें सिम होने की वजह से कॉलिंग फीचर भी मिलता है, जो स्टूटेंड के लिए उपयोगी साबित होगा। इसमें बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Panasonic Tab 8 HD Tablet

पैनासोनिक का यह टैबलेट 8 इंच का स्क्रीन के साथ आता है और इसका रेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक सर्टिफाइड टैबलेट है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है। इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह टैब मीडियाटेक 2.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।