SBI UPI Down: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। गांव-शहरों में SBI के करोड़ों ग्राहक हैं। अगर आपका भीएसबीआई में अकाउंट है तो आपके लिए बेहद जरूरी अपडेट है। SBI की UPI सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक ने जरूरी खबर दी है। बैंक ने जानकारी दी है कि मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते कल यानी 2025 को रात में UPI सर्विस कुल 45 मिनट के लिए बंद होगी। इस दौरान ना तो आप पैसे भेज सकेंगे और ना ही रिसीव कर पाएंगे।

SBI बैंक 22 जुलाई को अपनी UPI सेवा को 45 मिनट के लिए मेंटेनेंस के चलते बंद करने जा रहा है। जानें कब और कितनी देर नहीं होगी ट्रांजैक्शन सुविधा।

Surya Grahan: 100 सालों का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण! 2 अगस्त को दिन में हो जाएगी रात, 6 मिनट तक सूरज गायब

SBI UPI Downtime की वजह क्या है?

एसबीआई की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, कल यानी 22 जुलाई 2025 को रात 12:30 बजे से लेकर 1:15 बजे तक UPI सेवा मेंटेनेंस के चलते अस्थायी रूप से बंद रहेगी। बैंक का कहना है कि यह एक जरूरी मेंटेनेंस एक्टिविटी है जिसके चलते सर्विसेज अस्थाई तौर पर उपलब्ध नहीं रहेंगी।

iPhone 17 Pro की लॉन्च डेट लीक, जानें क्या होगी नए फ्लैगशिप ऐप्पल फोन की कीमत, जानें हर डिटेल

भविष्य में डिजिटल ट्रांजैक्शन और भी बेहतर व बिना रुके हो सकें, इसलिए इस मेंटेनेंस एक्टिविटी को शेड्यूल किया गया है।

किस पर होगा असर?

इस डाउनटाइम का असर उन सभी ग्राहकों पर पड़ेगा जो: YONO SBI App, BHIM, PhonePe, GPay, Paytm आदि UPI आधारित ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप रात के समय मर्चेंट पेमेंट या रिचार्ज/बिल पेमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो सर्विसेज काम नहीं करेंगी।

बिल भरना हो या फंड ट्रांसफर, फिक्स्ड डिपॉजिट हो या लोन लेना हो, Internet Banking के जरिए ये सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं। बैंक जाकर, लंबी लाइनों में लगने की जगह अब इंटरनेट बैंकिंग से सभी काम एक क्लिक पर एक्सेस किए जा सकते हैं। लेकिन इंटरनेट बैंकिंग के लिए सावधनी बरतनी जरूरी है। नेट बैंकिंग में फ्रॉड और फिशिंग का रिस्क है, यानी अगर आपकी निजी बैंकिंग जानकारी चोरी हो गई तो आपकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई जा सकती है। आज हम आपको बताएंगे इंटरनेट बैंकिंग के लिए जरूरी ऐसी ही 5 स्मार्ट टिप्स के बारे में जो। पढ़ें पूरी खबर