Samsung Galaxy S20 FE 5G : सैमसंग जल्द ही भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन का नाम Samsung Galaxy S20 FE 5G होगा। दरअसल, सैमसंग के एक डिवाइस को बीआईएस (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसे गैलेक्सी ए20 ईएफ का 5जी वेरियंट बताया जा रहा है। इस फोन की कीमत 40-50 हजार रुपये से बीच हो सकती है, जिससे इस फोन का सीधा मुकाबला वनप्लस के फोन्स से होगा। हालांकि अभी सैमसंग ने इस फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

प्राइस बाबा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन SM-G781B/DS मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टेड है। साथ ही फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है। हालांकि इस लिस्टिंग और सपोर्ट पेज से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिलती है लेकिन इस बात का संकेत जरूर मिलता है कि यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G को बीते साल भारत में लॉन्च किया गया था और अब यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई एक्सीनोस 990 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है।

Samsung Galaxy S20 FE स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120हर्ट्ज है। यह फोन एक्सीनोस 990चिपसेट, 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी पर काम करता है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड OneUI 2.5 इंटरफेस दिया है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 15वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy S20 FE कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 3एक्स ऑप्टीकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।