Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गया है। यह नया मोबाइल फोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह अभी वियतनाम में लॉन्च हुआ है और जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी यह लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy M12 प्राइस
Samsung Galaxy M12 की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन लेकिन अगर आप बाय के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो तो यह वाया रिटेल स्टोर पर जाने का विकल्प देता है। यह फोन ब्लैक, एलिजेंट ब्लू और ट्रेंडी एमेरल्ड ग्रीन कलर में लॉन्च हुआ है। सैमसंग का यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।
Samsung Galaxy M12 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम12 मोबाइल फोन में डुअल सिम दिया है, जो 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड One UI ओएस पर काम करता है। सैमसंग के इस मोबाइल फोन में 6.5 इंच का पीएलएस टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा है। फोन के अंदर की बात करें तो यह फोन एक 2GHz ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ आता है। इसमें तीन 3GB/ 4GB/ 6GB रैम के विकल्प दिखाए गए हैं। इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकेंगे।
Samsung Galaxy M12 कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एम12 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है , जो वीडियो कॉलिंग में भी मदद करेगा। बैक पैनल की बात करें तो बैक पैनल क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड सेंसर है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जिसमें से एक डेप्थ सेंसर्स है और दूसरा मैक्रो लेंस है।
इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है , जिसमें 15वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसकी मदद से यह फोन तेजी से चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth और चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया है। इस फोन का वजन 221 ग्राम है।