RedmiBook price : Redmi भारत में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी जानकारी खुद एमआई इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है। इसके साथ यह भारत में 3 अगस्त को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल मीडिया इनवाइट के माध्यम से दी है। इसकी लॉन्चिंग ऑनलाइन इवेंट के जरिए की जाएगी।
रेडमीबुक के बारे में आधिकारिक तौर पर किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। टीजर पोस्टर के मुताबिक, इसमें मोटे बेजेल होंगे और ऊपर की तरफ कैमरा भी नजर आ रहा है, जो वेबकैम है। शाओमी नोटबुक में वेबकैम नहीं है, उसमें कंपनी ने एक्सटर्नल कैमरा दिया गया है। स्क्रीन के नीचे रेडमी की ब्रांडिंग नजर आ रही है।
कंपनी ने भारत में बीते साल mi के लैपटॉप पेश किए थे, जिनमें बेहद ही पतले बेजेल का इस्तेमाल किया था। अब कंपनी इस साल रेडमी ब्रांड के लैपटॉप को भारत में लेकर आ रही है। हालांकि ऑफिशियल कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन 91 की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी बुक की कीमत 50 हजार रुपये से कम में ही हो सकती है।
रेडमी ब्रांड किफायती कीमत में अधिक से अधिक पावरफुल स्पेसिफिकेशन देने की कोशि करता है, जिसके चलते यह लोगों को काफी पसंद आता है। हालांकि रेडमीबुक में क्या स्पेसिफिकेशन होंगे, उसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
RedmiBook vs realmebook
RedmiBook तो भारत में 3 अगस्त को आ रहा है और उसका मुकाबला Realmebook लैपटॉप से होगा, जिसे रियलमी तैयार कर रहा है और ये भी जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि दोनों में कितना अंतर होगा और कितनी समानताएं होंगी, वो तो वक्त की बताएगा।
बताते चलें कि कंपनी ने अपनी रणनीति बीते साल ही साफ कर दी कि वह स्मार्टफोन के अलावा दूसरे सेगमेंट में भी दस्तक देगी। इसी के चलते हाल ही में रेडमी ने अपनी रेडमी वॉच को लॉन्च किया था, जो एक बजट वॉच है। इसके अलावा भी प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं और कुछ जल्द दस्तक देंगे।