Realme book Laptop Windows 11: Xiaomi की तरह रियलमी भी अब स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य असेसरीज पर भी फोकस कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी जल्द ही अपना लैपटॉप मार्केट में लन्च करेगी।
रियलमी टेक लाइफ नामक अकाउंट ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कंपनी विंडोज 11 पर काम कर रही है और इसके साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जो 6 सेकेंड का है। इसमें 11 और लैपटॉप को दिखाया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी अपकमिंग लैपटॉप को विंडोज 11 के साथ लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह विंडोज 11 के साथ आने वाला पहले लैपटॉप हो सकता है।
इंडियाटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नए रियलमी बुक का डिजाइन लगभग मैकबुक एयर की तरह है, हालांकि अभी भी कुछ जानकारी से पर्दा नहीं उट पाया है। रियलमी वाइस प्रेसिडेंट और चाइना प्रोडक्ट डायरेक्टर वांग वेई डेरेक ने अपकमिंग रियलमी बुक का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें ब्लर लाइव इमेज नजर आई है।
इस अपकमिंग अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप में एल्युमिनियम बॉडी दी गई है, जो रियलमी ब्रांडिंग लोगों के साथ आता आएगा। इस लैपटॉप के डिस्प्ले में स्लिम बेजेल होगा और उसका आस्पेक्ट रेश्यो 3ः2 है। इससे पहले शाओमी ने भी अपना पहले लैपटॉप लॉन्च किया था, होराइजन एडिशन, उसमें भी पतले बेजेल दिए गए थे।
इसमें नीचे की तरफ डुअल स्पीकर्स का इस्तेमाल किया जाएगा और कूलिंग के लिए एक बड़ा कटआउट दिया गया है, जो लैपटॉप को ठंडा रखने में मदद करेगा।
इस लैपटॉप में टाइप सी पोर्ट भी होगा, जो एक चार्जिंग पोर्ट भी हो सकता है, हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा, जो लैपटॉप को लॉक और अनलॉक करने में मदद मिलेगा। विंडोज 11 की खूबियां जानने के लिये यहां क्लिक करें।