Ram Mandir Ayodhya WhatsApp Status Video, Images, Photos: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बस चंद घंटे बाकी बचे हैं। भव्य राम मंदिर के लिए दुनियाभर के भक्तों में उत्साह और दीवानगी है। राम मंदिर रोशनी से जगमगा रहा है। नए राम मंदिर (Ram Mandir) को फूलों से सजाया जा चुका है। 500 से ज्यादा सालों के इंतजार के बाद आखिरकार अब रामलला अपने टेंट से भव्य मंदिर में विराजेंगे। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई जाने-माने लोग शामिल हो रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर व्हाट्सऐप इमेजेज, स्टेटस, वीडियो यहां से करें डाउनलोड
Ayodhya Ram Mandir WhatsApp Status Images
22 जनवरी को ना केवल अयोध्या बल्कि देश-दुनिया के सभी मंदिरों में उत्सव मनाया जाएगा। रामभक्त इस मौके पर ध्वज लहराने से लेकर शोभा यात्रा, भंडारे कर रहे हैं। एक बार फिर 22 जनवरी को दीवाली मनाने के लिए देश तैयार है। अयोध्या में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दोपहर में होने वाले समारोह के बाद शाम को दीपोत्सव का आयोजन होगा।
Ayodhya Ram Mandir Wishes Images, Status, Video LIVE: Download from here
रामलला के भक्त इस मौके पर एक-दूसरे को खूब मैसेज भी भेज रहे हैं। ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर ऑफलाइन बाजारों, दुकानों, मंदिरों हर जगह राममय हो चुकी है। लोग व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर खूब मैसेज, स्टेटस, वीडियो और रील्स शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी राम मंदिर की लेटेस्ट HD इमेजेज, स्टेटस, संदेश शेयर करना चाहते हैं तो यहां से करें डाउनलोड…
Ram Mandir Ayodhya WhatsApp Messages
- 1. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी
- मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे
2. मेरी चौखट पे चल के आज
चारो धाम आये है
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये है
कथा सबरी की जैसे
जुड़ गई मेरी कहानी से
ना रोको आज धोने दो
चरण आँखों के पानी से
बहुत खुश है मेरे आँसू
की प्रभु के काम आये है
बजाओ ढोल स्वागत में !
मेरे घर राम आये है !!
3.कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम
4. सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
मेरे सरकार आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।
5. ढोल नगाड़े बज रहे है,
सब भगवा रंग में सज रहे है,
सत्या की हुए विजय,
सब खुशिया माना रहे है,
मेरे राम आ रहे है,
श्री राम आ रहे है…..
Ram Mandir Ayodhya WhatsApp Images









