न्यू ईयर (New Year) में नई गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं? पर आसमान छूते तेल के दाम के मद्देनजर गाड़ी के माइलेज को लेकर चिंतित हैं, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुछ गाड़ियां आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि एवरेज के लिहाज से ये पैसा वसूल कारें कहीं जा सकती हैं। कम दाम में ठीक-ठाक लुक्स के साथ यह आपको दमदार माइलेज मुहैया कराती हैं, जो चीज आपकी जेब पर अधिक बोझ नहीं डालती।

रोचक बात है कि बढ़िया एवरेज देने वाली टॉप 10 गाड़ियों में से आठ मारुति की हैं। इनमें सेलेरियो (Celerio), स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) और बलेनो (Baleno) टॉप थ्री में हैं। ये तीनों गाड़ियां 26 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 23.87 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती हैं। आइए जानतें हैं कि लिस्ट में और कौन कौन सी गाड़ियां शामिल हैं:

नई सेलेरियो एएमटी 26.68 किमी प्रति लीटर, सेलेरियो (मैनुअल वेरियंट) 24.97 किमी प्रति लीटर, डिजायर 24.12 किमी प्रति लीटर, डिजायर (मैनुअल वेरियंट) 23.26 किमी प्रति लीटर, बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा दोनों ही 23.87 किमी प्रति लीटर और स्विफ्ट एमएमटी 23.76 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।

आगे और गाड़ियों की बात करें तो ऑल्टो 22.05 किमी प्रति लीटर, रेनॉल्ट क्विड 1.0 एएमटी 22 किमी प्रति लीटर, डैटसन रेडीगो एएमटी 22 किमी प्रति लीटर, वैगनआर 21.79 किमी प्रति लीटर, एस-प्रेसो 21.7 किमी प्रति लीटर व इग्निस 20.89 किमी प्रति लीटर का एवरेज देती हैं।

TKM को थोक बिक्री 60% से ज्यादा बढ़ने की आसः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने उम्मीद जताई है कि चालू वर्ष में उसकी कुल थोक बिक्री में पिछले साल की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मांग की स्थिति कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ गई है।

टीकेएम के संयुक्त महाप्रबंधक (बिक्री और रणनीतिक विपणन) वी विसेलिन सिगामनी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘2021 में हमें पिछले साल की वार्षिक थोक बिक्री के मुकाबले 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है।’’ ऑटो विनिर्माता ने 2020 में डीलरों को 76,111 इकाइयां बेची थीं। (भाषा-पीटीआई इनपुट्स के साथ)