Poco F3 GT price in India: पोको ने भारत में एफ सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Poco F3 GT है। यह डिवाइस मीडियाटेक चिपसेट 1200 चिपसेच, आरजीबी लाइटनिंग और इन बिल्ट गेमिंग ट्रिगर दिए गए हैं।

Poco F3 GT के स्पेसिफिकेशन

Poco F3 GT में 6.67 इंच का 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट के साथ आता है। यह एक 5जी इनेबल फोन है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

यह फोन डुअल स्पीकर्स के साथ आता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस का फीचर दिया गया है, जो कुछ मैग्नेटिक स्विच के साथ काम करता है। फोन में दोनों तरफ स्लाइट पर बटन दिए गए हैं। इन बटन को कस्टमाइज बी कर सकते हैं।

Poco F3 GT का कैमरा सेटअप

पोको के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

Poco F3 GT के इस फोन में 5,065mAh की बैटरी दी गई है 67 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें टाइप सी यूएसबी केबल दी गई है।

Poco F3 GT price

Poco F3 GT को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। शुरुआती वेरियंट 6GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 26,999 रुपये है। जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 28999 रुपये है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरियंट की कीमत 30999 रुपये है। हालांकि शुरुआती सप्ताह में कुछ डिस्काउंट मिलेगा। बताते चलें कि यह फोन दो कलर वेरियंट Predator Black और Gunmetal Silver के साथ आता है।