सैमसंग जनवरी में ही अपनी Galaxy A 2017 सीरीज को पेश करने के लिए घोषणा कर चुका है। इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी A3 2017, गैलेक्सी A5 2017, और गैलेक्सी A7 2017 आते हैं। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में इन स्मार्टफोन्स को धीरे धीरे लॉन्च करने वाला है। अब ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नजर आने वाले हैं। प्राइसबाबा के अनुसार, सैमसंग भारत में अपनी गैलेक्सी A 2017 सीरीज को अगले सप्ताह पेश कर सकता है। Samsung गैलेक्सी A3 2017 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 4.7-इंच की HD सुपर अमोलिड डिस्प्ले होगी साथ ही इसमें 1.6GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम होने की उम्मीद हैं। इसमें आपको 16GB की इंटरनल मेमोरी भी मिल रही है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से आप 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ मिल रहा है। फोन में  1350mAh की बैटरी है। फोन की कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम स्लॉट के साथ वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, और NFC दिया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिल रहा है।

Samsung गैलेक्सी A5 2017 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी 1080p रिजॉल्यूशन की सुपर अमोलिड डिस्प्ले मिल रही है इसके अलावा इसमें 1.9GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी मिल रही है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ मिल रहा है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 3000mAh की बैटरी भी मिल रही है। जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम स्लॉट के साथ वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, और NFC दिया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन 6.0.1 एंड्राइड मार्शमैलो पर चलता है।

Samsung गैलेक्सी A7 2017 की स्मार्टफ़ोन में सैमसंग गैलेक्सी A5 2017 वाले ही सभी स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। A5 और A7 में केवल डिस्प्ले का ही अंतर है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A7 2017 में 5.7-इंच की फुल एचडी 1080p रिजॉल्यूशन की सुपर अमोलिड डिस्प्ले दी गई है। पिछले महीने ही सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A3 (2017), गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2017) स्मार्टफोन को रूस में उपलब्ध कराया।  इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 22,990 रूसी रूबल (करीब, 26,400 रुपये) 27,990 रूसी रूबल (करीब 32,200 रुपये) और 32,990 रूसी रूबल (करीब 37,900 रुपये) है।