रिलायंस जियो 4जी सर्विसेज पांच सितम्बर से लॉन्च हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने एक सितम्बर को कंपनी की सालाना बैठक में जियो 4जी के लॉन्च का एलान किया। वर्तमान में जियो 4जी प्रीव्यू ऑफर चल रहा है। इसके तहत यह सुविधा कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है। बावजूद इसके लिए जियो 4जी सिम के लिए रिलायंस स्टोर्स पर लंबी लाइनें लगी हुई है। साथ ही सिम एक्टीवेशन में लंबा समय लग रहा है। कई लोगों का कहना है कि उनकी जियो सिम एक सप्ताह बाद भी एक्टिव नहीं हो पा रही है। इस समस्या का हल निकालने के लिए रिलायंस ने eKYC Jio का एलान किया है।
eKYC Jio के जरिए 15 मिनट में जियो सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए सिम डॉक्युमेंटेशन में आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी। इसमें आधार कार्ड की कॉपी और लेटेस्ट फोटो देनी होगी। इसके बाद आपसे आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी। साथ ही फिंगरप्रिंट या आंखों की पुतली का बायोमिट्रिक डाटा देना होगा। यह सुविधा पहले मुंबई और दिल्ली में लागू होगी। कुछ सप्ताह में देश के अन्य शहरों में भी इसे लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पांच सितम्बर से इस योजना की शुरुआत हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने जियो सिम कार्ड की होम डिलीवरी का इशारा भी किया है।
यहां मिलेगा रिलायंस जियो 4जी का नया सिम, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
केंद्र सरकार पहले ही आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी का एलान कर चुकी है। इस योजना के लागू होने से सालाना 24 करोड़ कागज और 50 हजार पेड़ बचेंगे। यदि सभी टेलीकॉम कंपनियां इस योजना को लागू करती है तो हर साल 10 हजार करोड़ रुपये बचेंगे। रिलायंस जियो शुरुआत में फ्री मिलेगी। पांच सितम्बर से इसकी ब्रिकी सबके लिए शुरू होने जा रही है। इस सिम के साथ फ्री वॉइस कॉल, अनलिमिटेड इंटरनेट, एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Reliance Jio: जवाब आपके उस हर एक सवाल का, जो आप जानना चाहते हैं
