गुगल ने दो नए फोन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। गुगल पिक्सल और पिक्सल एक्स एल एल नाम के ये दो नए स्मार्टफोन सेन फ्रांसिस्को में लॉन्च किए गए हैं। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई स्टेज पर कंपनी और स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
सुन्दर ने कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हमारा मकसद सभी के लिए एक पर्सनल गूगल बनाना है. सुन्दर ने यहां एक विडियो के जरिये बताया कि किस तरह से कंप्यूटर समझदार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज कम्प्यूटर लगभग इंसानों जितने ही समझदार हो गए हैं। इसके बाद गूगल के सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट टीम के हेड ब्रायन रकोव्स्की ने मंच संभाल और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन औपचारिक रूप से लॉन्च किया। भारत में इन पिक्सल फोन की कीमत 57 हजार रुपए रखी गई है। भारत में अक्टूबर 13 से गूगल के दोनों फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। गूगल के ये फोन फ्लिपकार्ट, रिलायंस डीजिटल और क्रोमा में उपलब्ध होंगे। गुगल के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। गुगल पिक्सल में 5 इंच का 1080p का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं पिक्सल एक्स एल में 5.5 इंच का क्वड एचडी पैनल का डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि ये दोनों फोन एचटीसी के द्वारा बनाए गए हैं लेकिन गूगल इन दोनों फोन का डिजाइन का क्रेडिट स्वयं ले रहा है। दोनों पिक्सल फोन में 821 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है। वहीं ये दोनों फोन गूगल के एन्ड्रोइड सॉफ्टवेयर पर चलेगा।
इसके बाद रकोव्स्की ने गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन के बारे में बताया कि यह पहला स्मार्टफोन होगा जो इनबिल्ट असिस्टेंट के साथ आएगा। गूगल ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2016 के दौरान Daydream पेश किया था जो आज लॉन्च हो सकता है। यह ऑक्य़ूलस और सैमसंग के गियर वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से अलग होगा। गुगल के इस फोन की टक्कर आईफोन 7 और
Google Pixel phones start at Rs 57,000 for India. pic.twitter.com/i81MwifZpB
— Shruti Dhapola (@ShrutiDhaps) October 4, 2016
#GooglePixel, Pixel XL launched: October 13 India launch, price, specifications and morehttps://t.co/G91nlnF4dg pic.twitter.com/DYGCqn5ZIZ
— Express Technology (@ExpressTechie) October 4, 2016
Here’s the Google Pixel https://t.co/jChBL0WQF3 #madebygoogle https://t.co/HmwrNTYxEz
— TechCrunch (@TechCrunch) October 4, 2016