फेसबुक का कुछ समय पहले ही डेटा चोरी हो गया था। तभी से फेसबुक यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठा रही है। आपको बता दें कि फेसबुक से यूजर्स का डेटा एक ऐप के जरिए चोरी हुआ था। हालांकि अभी भी फेसबुक इसकी जांच कर रही है। अब फेसबुक नें अपने प्लेटफॉर्म से 200 ऐप हटा दिए हैं। ब्रिटेन की कंपनी क्रैंब्रिज एनालिटिका पर 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करने के आरोप है। एनालिटिका पर यह डेटा अमेरिकी चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप है।
फेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट इमे आर्किबोंग ने बयान में कहा, ‘जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक्सपर्ट्स की बड़ी टीम है जो इन ऐप्स की जांच कर रही है। अभी तक हजारों ऐप्स की जांच की गई है और करीब 200 ऐप्स को हटाया गया है। इन ऐप्स ने वास्तव में डेटा का दुरुपयोग किया है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।’ आर्किबोंग ने कहा कि इन ऐप्स या फिर अन्य ऐप्स के द्वारा डेटा का गलत इस्तेमाल करने के सबूत मिलते हैं तो हम उन ऐप्स को बैन कर देंगे और वेबसाइट के माध्यम से अपने यूजर्स को इसकी जानकारी भी देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के फेसबुक डेटा का गलत इस्तेमाल करने वाले ऐप का पता लगाने के लिए बहुत काम करने की जरुरत है और इसमें समय लगेगा।
आपको बता दें कि फेसबुक के मुताबिक सबसे ज्यादा डेटा अमेरिकी नागरिकों का चोरी हुआ था। फेसबुक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक करीब 7 करोड़ अमेरिकियों का डेटा लीक हुआ था। इसके बाद फेसबुक डेटा लीक के मामले में फिलिपींस, इंडोनेशिया और यूके का नंबर आता है। वहीं भारत के 5,62,455 लोगों का डेटा लीक हुआ था। यह डेटा दिस इज यॉर डिजिटल लाइफ ऐप से लीक किया गया था। इस ऐप का फेसबुक पर इस्तेमाल करने वाले लोगों का डेटा लीक हुआ था।