Paytm Fastag account: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं दे रही हैं। पिछले करीब 20 दिनों से विजय शेखर शर्मा के मालिकाना हक वाले पेटीएम पर RBI द्वारा लगाए गए बैन के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। हाल ही में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अप्रूव्ड फास्टैग (Fastag) प्रोवाइडर्स की लिस्ट से Paytm Payments Bank Lts (PPBL) का नाम हटा दिया। इसके बाद Indian Highways Management Company (IHMCL) ने यूजर्स से दूसरे 32 अप्रूव्ड बैंकों में से किसी का भी फास्टैग लेने की सलाह दी है।
क्या आप भी उन यूजर्स में शामिल हैं जो पेटीएम से मिले Fastag को यूज कर रहे हैं और अब कन्फ्यूजन में हैं कि क्या करें? हम आपको बता रहे हैं Fastag के यूज, डीएक्टिवेशन, डेडलाइन और नए फास्टैग खरीदने से जुड़ी हर जानकारी के बारे में…
Paytm Fastag account: क्या है डेडलाइन?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए डेडलाइन एक्सटेंड करके 29 फरवरी से 15 मार्च कर दी है। यानी आप 15 मार्च तक पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) को इस्तेमाल करते रह सकते हैं। इसके बाद आरबीआई के आदेशानुसार, फास्टैग इनएक्टिव हो सकता है।
गौर करने वाली बात है कि 15 मार्च, 2024 के बाद से यूजर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किए गए फास्टैग को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर सकेंगे।
पेटीएम फास्टैग क्यों करना पड़ेगा डीएक्टिवेट?
‘One Vehicle, One Fastag’ नियम के तहत देश में एक वाहन के लिए एक सिंगल फास्टैग अनिवार्य है। यानी 15 मार्च के बाद एक्टिव फास्टैग के लिए आपको Paytm Fastag को डीएक्टिवेट करना होगा। अगर आपके पेटीएम अकाउंट में पैसे बचे हैं तो आप डेडलाइन से पहले रिफंड की रिक्वेस्ट दे सकते हैं।
बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े सभी सवालों के सही जवाब और यूजर्स की जानकारी के लिए एक FAQ भी जारी किया है। और इसमें बताया गया है कि फास्टैग को इंटरचेंज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, ग्राहकों को अपना PPBL अकाउंट बंद करने औरर रिफंड लेने की सलाह दी गई है। किसी दूसरे बैंक से नया फास्टैग खरीदने की बात भी इस FAQ में शामिल है।
How to deactivate a Paytm Fastag account
सबसे पहले पेटीएम ऐप में जाएं
इसके बाद Profile में जाएं
अब Help & Support ऑप्शन में जाएं
Banking Services & Payments पर क्लिक करें
अब Fastag में जाकर डीएक्टिवेशन के लिए ‘Chat with us’ का ऑप्शन चुनें
Fastag Paytm Portal पर जाकर भी फास्टैग अकाउंट को डीएक्टिवेट किया जा सकता है।
सबसे पहले फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर जाएं
लॉगइन करें और अपना फास्टैग नंबर प्रोवाइड करें
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें
और अब वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करें
इसके बाद Help & Support ऑप्शन में जाकर ‘I Want to Close My Fastag Profile’ को सिलेक्ट करें
How to purchase a new Fastag
नए फास्टैग को ऑनलाइन खरीदने के लिए यूजर्स NHAI की वेबसाइट पर लिस्ट 32 बैंकों की लिस्ट में से किसी एक को चुनें। या फिर आप सीधे NHAI से भी फास्टैग खरीद सकते हैं।
आप चाहें तो Amazon या Flipkart से फास्टैग खरीदने के लिए My FASTag ऐप यूज कर सकते हैं। इसके अलावा NHAI की साइट पर दिए गए बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी फास्टैग को खरीदा जा सकता है।