भारत में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ी है। जिसे लेकर कंपनियों द्वारा कुछ अच्‍छे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स लॉन्‍च की जा रही है। लोग उन स्‍कूटर्स को ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं, जिसमें अच्‍छी रेंज दी जा रही है और इसके अलावा उन स्‍कूटर्स में टॉप स्‍पीड भी ठीक है। अब इसी तरह के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को One-Moto Electa की ओर से लॉन्‍च किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर रेंज का दावा करती है।

क्‍या है कीमत
ब्रिटिश कंपनी ने भारत में अपना तीसरा उत्‍पाद लॉन्‍च किया है। वन-मोटो इलेक्ट्रा हाई-स्पीड स्कूटर की कीमत 1.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ई-स्कूटर वर्तमान में भारत में बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी फरवरी 2022 से शुरू होगी।

क्‍या होगी खासियत
वन-मोटो ने इलेक्टा ई स्‍कूटर को आधुनिक क्लासिक के रूप में पेश किया है। यह रेट्रो स्टाइल में आधुनिक डिजाइन तत्वों के विपरीत है। स्कूटर एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, लेकिन इसमें जियो-फेंसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, IoT, मेंटेनेंस अलर्ट, राइडिंग बिहेवियर आदि जैसी सुविधाएं वन ऐप के माध्‍यम से दी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: CNG कार खरीदने का है प्‍लान तो नए साल पर आ रहीं अच्‍छा माइलेज देने वाली ये सीएनजी कार्स

बैट्री, रेंज व स्‍पेसिफिकेशन
वन-मोटो इलेक्ट्रा में 45 एएच लिथियम-आयन बैट्री दी गई है, जो 4 किलोवाट (5.36 बीएचपी) डीसी हब मोटर को चलाता है। यह एक हाई स्‍पीड इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है, जो 100 किमी / घंटा की शीर्ष गति देती है और 150 किमी प्रति सिंगल चार्ज का दावा करती है।

रिमूवेबल बैट्री ऑप्‍शन
खास बात है कि इलेक्टा अधिक सुविधाजनक चार्जिंग के लिए रिमूवेबल बैट्री पैक के साथ आता है। वहीं चार्जिंग स्पीड की बात करें तो फ्लैगशिप वन-मोटो इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का प्‍लान
वन-मोटो इंडिया के सीईओ शुभंकर चौधरी ने कहा कि भारत में उच्‍च गुणवत्ता वाले ई स्‍कूटर को लॉन्‍च करना है। उन्‍होंने कहा कि केवल भारत ही नहीं अन्‍य देशों में भी पकड़ मजबूत करने का लक्ष्‍य है। उन्‍होंने कहा कि अगले छह महीनों में – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब सहित अन्‍य शहरों में लॉन्‍च किया जाएगा।