मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के 2 महीने के सस्ते के प्लान खोज रहे हैं तो आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन प्रीपेड प्लान में दो महीने यानी 60 दिन की वेलिडिटी नहीं देते हैं लेकिन इनमें 56 दिन की वेलिडिटी मिलती है। इन प्लान में डेली 4 जीबी तक डाटा, अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस भी मिलते हैं।
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
रिलायंस जियो 399 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और पूरे प्लान में कुल 84 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही डेली 100SMS मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो न्यूज ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा एक 444 रुपये का प्लान है, जिसमें 56 दिनों की वेलिडिटी मिलती है और इसमें अनलिमिटेड कॉल व डेली 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज प्लान देखने के लिए यहां क्लिक करें।
एयरटेल का सबसे सस्ता 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी 399 रुपये में 56 दिन की वेलिडिटी दे रहा है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में डेली 1.5जीबी इंटरनेट डाटा, रोजाना 100SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का ट्रायल वर्जन मिलता है। इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन है।
वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया (vi) का 56 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान 399 रुपये का है, जिसमें एयरटेल और जियो की तरह ही डेली 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही 100sms और अनलिमिटेड कॉल मिलती है। इस प्लान में 5जीबी एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही Binge All Night Offer भी है, जिसकी मदद से रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया 449 रुपये के प्लान में है डेली 4जीबी डाटा
वोडाफोन आइडिया का एक 449 रुपये का प्लान है, जिसमें डेली 4जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। इसमें भी Binge All Night Offer है।