मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन की वेबसाइट पर ढेर सारे प्लान लिस्टेड है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान के बारे में।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले ढेरों प्लान मौजूद हैं और उनके अलग-अलग फायदे भी हैं। यहां तक कि कुछ प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है। इन सबसे बावजूद आप एक सस्ता प्लान देख रहे हैं तो आइये जानते हैं 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले बेहद किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो के जानें सभी रिचार्ज प्लान और ऑफर्स

रिलायंस जियो 329 रुपये में दे रहा है 84 दिन का प्लान

रिलायंस जियो 329 रुपये में दे रहा है 84 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल, डाटा व मैसेज। इस प्लान में रोजाना का खर्चा 3.91 रुपये है। इस प्लान में लोकल और नेशनल नंबर पर कॉलिंग की जा सकती है। इस रिचार्ज प्लान के तहत कुल 6जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जिसके खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64केबीपीएस हो जाती है। इसमें 1000 एसएमएस भी मिलते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः 5000 रुपये से कम में पाएं ये 4 सस्ते फोन

एयरटेल 379 रुपये में दे रहा है 84 दिन का प्लान

एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी में सबसे सस्ता प्लान 379 रुपये का है। इसके बेनेफिट्स रिलायंस जियो की तरह ही हैं। एयरटेल के इस प्लान में कुल 6जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जबकि कुल 900 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

वोडाफोन 379 रुपये में दे रहा है 84 दिन का प्लान

एयरटेल की तरह ही वोडाफोन भी 379 रुपये में 84 दिन की वेलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रहा है। इस प्लान के तहत लोकल और नेशनल कॉल की जा सकती हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में कुल 6 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में कुल 1000 एसएमएस मिलते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः सैमसंग का ये 6000 एमएएच बैटरी वाला फोन मिल रहा है सस्ता, जानें नई कीमत