मेटा (Meta, जो पहले Facebook नाम से जाना जाता था) के स्वामित्व वाला सोशल मैसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) अब एक ऐसा नया फीचर ला रहा है, जो आपके डिटेल्स को अनजान लोगों से प्राइवेट रखेगा। दरअसल, वॉट्सऐप पर अगर आपका नंबर किसी के फोन पर कॉन्टैक्ट्स में सेव है, तब वे आपके कई डिटेल्स (स्टेटस या लास्ट सीन) देख सकते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह दूसरे की प्राइवेसी में घुसपैठ करने जैसा है, पर ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप इसी तरह के फीचर पर काम कर रहा है, जो इस चीज को रोके।
“WABetainfo” की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को बचाने के लिए एक नया फीचर इनेबल कर दिया है, जिसके तहत अगर आपने किसी व्यक्ति से वॉट्सऐप पर चैट नहीं की है, तब वह आपका नंबर सेव होने के बाद भी आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक वॉट्सऐप यूजर ने इस बारे में कंपनी से इस मसले को लेकर संपर्क किया और उसे कस्टमर सपोर्ट टीम से जवाब भी मिला। ई-मेल में वॉट्सऐप के कस्टमर सपोर्ट की तरफ से कहा गया- अपने यूजर्स की निजता और सुरक्षा को सुधारने के लिए हम इसे लोगों के लिए कठिन बना रहे हैं। जिन्हें आप नहीं जानते और जिनसे आपने चैट नहीं की है, उनका वॉट्सऐप पर लास्ट सीन और ऑनलाइन मौजूदगी देखने के लिए इसे और कड़ा कर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्लिकेशंस हैं, जिनका इस्तेमाल कर के वॉट्सऐप पर पर लोगों का लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस देखा जा सकता है। नया फीचर इसी चीज को रोकता है। कहा जा रहा है कि अब कोई भी अनजान व्यक्ति वॉट्सऐप पर आपका स्टेटस या लास्ट सीन नहीं देख सकेगा।
वॉट्सऐप ने हाल ही में ऐलान किया था कि उसके यूजर्स के पास अब सभी नई चैट के लिए डिफॉल्ट रूप से डिसअपियर (गायब) हो जाने वाले मैसेजे को चालू करने का विकल्प होगा। कंपनी ने कहा था कि वह डिसअपियरिंग मैसेज के लिए दो नई अवधि जोड़ रही है: 24 घंटे और 90 दिन, साथ ही सात दिनों का मौजूदा विकल्प भी होगा।