नए साल के दौरान Maruti Suzuki से लेकर Hyundai जैसी कंपनियां अपने कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। ऐसे में अगर आप की प्‍लानिंग नए साल पर एक कार लेने की है और आपके पास नए कार खरीदने का बजट नहीं है तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है। इन कारों के दाम आपके बजट में भी आ सकते है और आपके लिए बेहतर भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी से लेकर अन्‍य कंपनियों के सेकेंड़ हैंड कार्स के बारे में।

Maruti Suzuki Alto
यह कार फर्स्‍ट ऑनर द्वारा प्रयोग की गई है, जिसे 72,185 Km तक चलाया गया है। पेट्रोल ईधन से चलने वली यह कार 1.25 रुपये में दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्र में खरीदी जा सकती है। इसके कागजों की बात करें तो आरसी नहीं दी जाएगी साथ ही आपको इनसोरेंश भी कराना पड़ेगा, यह 2007 मॉडल की कार है।

Maruti Suzuki Swift
1,60,000 Km तक यह कार चल चुकी है, जोकि फर्स्‍ट ऑनर द्वारा उपयोग की गई है। यह डीजल ईंधन से चलने वाली 2009 मॉडल की कार है। इसे अलीगढ़ से खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत ऑनर द्वारा एक लाख रुपए तय की गई है।

Maruti Suzuki Wagon R
2010 मॉडल की यह कार 1.3 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है। यह कार सेकेंड़ ऑनर तक 42000 किलोमीटर तक उपयोग में लाई गई है। यह कार पेट्रोल से संचालित है, जिसे नई दिल्‍ली से खरीदा जा सकता है।

Hyundai i10
हुंडई की यह कार 2009 मॉडल की कार है, जिसे पहले ऑनर द्वारा 1,00,000 Km तक चलाया गया है। यह एक पेट्रोल गाड़ी है, जिसे 1.25 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे नॉर्थ वेस्‍ट दिल्‍ली से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Ration Card बनवानें के बाद अगर आप भी कर रहे ऐसी गलती तो कार्ड हो जाएगा निरस्‍त, सरकार ने दी चेतावनी

Maruti Suzuki Swift
1,90,000 Km तक चली यह कार 80,000 रुपए में खरीदी जा सकती है। इसे थर्ड ऑनर तक उपयोग में लाया गया है। 2010 मॉडल की इस पेट्रोल ईंधन कार को नई दिल्‍ली से खरीद सकते हैं।

Mahindra Bolero Plus
वहीं अगर आप बेलोरो वाहन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां ,90,000 Km तक चली एक बेलोरो आपको 1.5 लाख रुपये में दी जा रही है। इसे आप दिल्‍ली से खरीद सकते हैं, जो 4वें वाहन मालिक द्वारा प्रयोग में लाया गया है।