टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के बारे में आपने कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आपने टू-व्हीलर ई-साइकिल के बारे में सुना है। दरअसल Voltron Motors ने साइकिल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए दो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की हैं। जो पेट्रोल की बढ़ती कीमत से तो आपको निजात दिलाएंगी साथ में आपकी सेहत को भी ठीक करेगी। आइए जानते हैं Voltron Motors की इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में….

दो मॉडल में लॉन्च हुई Voltron ई-साइकिल – कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को VM50 और VM100 मॉडल के नाम से लॉन्च किया है। जिनकी कीमत और फीचर्स के साथ रेंज भी अलग-अलग है। अगर आप इन इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने की सोच रहे हैं। तो इनके बारे में आपको जरूर जनाना चाहिए।

4 रुपये में होती है फुल चार्ज – Voltron Motors की दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल केवल 4 रुपये के खर्च पर फुल चार्ज हो जाती है और इन दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल की सिंगल चार्ज में रेज 75 से 100 किमी तक है। वहीं VM50 और VM100 इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज 25 किमी प्रति घंटा है।

डबल सीटर है ये ई-साइकिल – इलेक्ट्रिक साइकिल का सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है। अभी तक बाजार में जितनी भी इलेक्ट्रिक साइकिल हैं वो सब सिंगल सीट सवारी हैं। लेकिन अब देश की पहली डबल सवारी साइकिल या गई है। Voltron Motors के सीईओ प्रशांत कुमार का दावा है कि, ‘उनकी इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric biCycle) देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं।

यह भी पढ़ें: इस शहर में Chartered Bike उतारेगी 2,000 e-Cycles, 200 चार्जिंग स्टेशन भी बनाएगी

Voltron ई-साइकिल की कीमत – Voltron Motors की VM 50 साइकिल की कीमत 35 हजार रुपये है। वहीं इसकी VM 100 साइकिल की कीमत 39,250 रुपये है। वहीं इन इलेक्ट्रिक साइकिल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं। साथ ही ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल काले, पीले, नीले और लाल रंगा में उपलब्ध हैं।