Jio Bharat vs JioPhone: रिलायंस जियो ने हाल ही में ‘2G मुक्त भारत’ अभियान लॉन्च किया है। इस अभियान के तहत कंपनी ने 999 रुपये वाला जियो भारत (Jio Bharat) 4G फोन पेश किया है। बताते हैं कि 2017 में आए जियो फोन (Jio Phone) से यह कितना अलग है। करते हैं Jio Bharat और Jio Phone की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना…

Jio Bharat Phone फीचर्स और कीमत

जियो के लेटेस्ट जियो भारत फोन को कंपनी ने ‘2G मुक्त अभियान’ के तहत लॉन्च किया है। नया जियो भारत एक 4G फीचर फोन है और सिर्फ 999 रुपये में आता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन देश में अफॉर्डेबल डेटा प्लान के साथ पेश किया गया है। फोन की बिक्री देश में शुरू हो चुकी है।

JioBharat फोन में 1.77 इंच स्क्रीन, 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 1000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जियोभारत में डिजिटल रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन HD Calling, कॉल रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा JioMoney का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट्स भी की जा सकती हैं। इस फोन में Jio Cinema जैसी OTT सर्विस का भी एक्सेस मिलता है।

जियो भारत फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, एख टॉर्च और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। जियो फोन की तरह ही जियो भारत भी एक लॉक्ड फोन है यानी यूजर्स को इस फोन में जियो सिम कार्ड डालना होा। फोन के साथ बॉक्स में एक चार्जर भी दिया गया है। जियो के इस लेटेस्ट फोन में जियो ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं। कंपनी ने 123 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Jio Bharat के लिए एक्सक्लूसिव प्लान लॉन्च किए हैं।

JioPhone फीचर्स और कीमत

जियोफोन कंपनी का पहला 4G फीचर फोन था। इस डिवाइस को 2017 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के साथ ही देश में इस फोन ने धूम मचा दी थी। जियो ने इस फोन की 100 मिलियन से ज्यादा यूनिट बेच ली हैं। JiPhone को 1,500 रुपये में पेश किया गया था। और इस कीमत के साथ यह दुनिया के सबसे अफॉर्डेबल 4G फोन में से एक बन गया।

‘India ka phone’ नाम से लॉन्च हुए जियोफोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। यह फोन KaiOS पर चलता है और इसमें जियो ऐप्स (Jio Apps) के अलावा सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) पहले का सपोर्ट मिलता है।

JioPhone में 512MB रैम और 4GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को 1 साल के प्लान के साथ 1499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 24GB डेटा और Jio Apps के एक्सेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। बता दें कि जियो का यह फोन लॉक्ड फोन है यानी इसमें सिर्फ जियो सिम कार्ड का ही चल पाएगा।